दिल्ली. रेलवे का निजीकरण करने से सरकार भले ही इंकार कर रही हो लेकिन धीरे धीरे रेलवे का निजीकरण करने की प्रक्रिया सरकार ने शुरु कर दी है.

रेलवे की एक हाई लेवल मीटिंग में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल अधिकारियों से कहा है कि वे प्राइवेट ऑपरेटर्स के लिए 150 नए रूट्स तलाशें औऱ उनका प्लान तैयार करें ताकि इन रुटों पर बेहद जल्द प्राइवेट ट्रेन चलाई जा सके. इन रूट पर दुरुंतो, तेजस और राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों को प्राइवेट कंपनी चलाएंगी

रेलवे इसे लेकर अगले महीने 150 रुटों पर ट्रेनों को चलाने के लिए प्राइवेट कंपनियों से बोली लगवाएगा. पांच से छह महीने में सरकार इन 150 रुटों पर पूरी तरह से प्राइवेट कंपनियों द्वारा संचालित ट्रेन चला देगी.