सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। स्कूल और कॉलेज खोलने का निजी स्कूल एसोसिएशन ने स्वागत करते हुए कहा कि स्कूलों को पहले ही खुल जाना था, लेकिन देर से भी खुलना स्वागत योग्य कदम है. सभी स्कूल नियमों का पालन करेंगे.
छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल एसोसिएशऩ के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा स्कूल नवंबर में खुल जाना चाहिए था, लेकिन स्कूल लेट खुला. हम सब इसका स्वागत करते हैं. जो भी पढ़ाई स्कूल बंद होने की वजह से प्रभावित हुई है. उस गेप को जल्द भरने की कोशिश करेंगे.
स्कूल खोलने का आदेश मिलते ही प्रबंधऩ स्कूल संचालन को लेकर रणनीति बनाने में जुट गए हैं. विद्यार्थियों को लाने – ले जाने के लिए रणनीति बनायी जा रही है. स्कूलों को शिफ्ट में बांटकर खोला जाएगा. इसके अलावा 6 वीं से 8 वीं तक की कक्षाओं को भी खोलने की मांग की गई है.