सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की मुहिम ‘कोरोना से जंग, जन भागीदारी के संग’ का दिनों-दिन विस्तार होता जा रहा है. इस मुहिम में निजी स्कूल भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. इस कड़ी में छात्रपति शिवाजी स्कूल के शिक्षकों की ओर से जिला चिकित्सा अधिकारी को 3 हजार पीपीई किट के साथ एक कार्टून मास्क और एक कार्टून सैनिटाइजर सौंपा गया.

इस अवसर पर प्रायवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिऐशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि लल्लूराम डॉट कॉम की मुहिम से जुड़कर आज छात्रपति शिवाजी स्कूल की ओर से सामाजिक जिम्मेदारी निभाई है. शिक्षकों ने 3 हजार पीपीई किट, एक कार्टून मास्क, एक कार्टून सैनिटाइजर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीरा बघेल को सौंपा है. इसके अलावा उन्होंने अभियान से अन्य स्कूलों को जोड़कर मदद करने की कही बात है.

इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने कहा कि कई सामाजिक संस्था और जिम्मेदार लोग सामने आकर मदद कर रहे हैं, अभी और भी सामग्रियों की जरूरत है. उन्होंने शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार कोरोना से जंग पूरी ताकत से लड़ रही है, ऐसे समय में ये योगदान अहम है.