सदफ हामिद, भोपाल। मंगलवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने लोक शिक्षण संचालनालय कार्यालय में आयुक्त को स्कूल की चाबियां सौंपी और अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का एलान किया। स्कूल संचालकों का कहना है कि इस दौरान कोई भी सरकारी काम नहीं किया जाएगा। साथ ही बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस भी बंद रहेंगी। जिससे बच्चों की पढ़ाई पर भी बड़ा असर पड़ सकता है। इससे पहले सोमवार को प्राइवेट स्कूलों ने अपनी मांगों को लेकर राज्य शिक्षा आयोग को ज्ञापन सौंपा था।

बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा असर

प्राइवेट स्कूल और सरकार के बीच टकराव के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने जा रही है…कल से बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस बंद हो जाएंगी। जिससे बच्चों की पढ़ाई पर बड़ा असर पड़ सकता है। पहले से ही कोविड के चलते बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है। अब ऑनलाइन क्लास बंद होने के बाद पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो जाएगी।

प्राइवेट स्कूलों की ये हैं मुख्य मांगे

  1. मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूलों की मान्यता 5 सालों के लिए बढ़ाई जाए।
  2. प्राइवेट स्कूलों पर लगने वाला टैक्स खत्म किया जाए।
  3. प्राइवेट स्कूलों को राहत पैकेज दिया जाए, जिससे बिजली बिल, भवन किराया टैक्स, बैंको की ईएमआई, टीचर्स की ऑनलाइन पेमेंट किया जा सके। इससे अभिभावकों को भी राहत मिलेगी। ट्यूशन फीस भी नहीं ली जाएगी।
  4. कोविड काल के दौरान 15 महीनों के सभी सरकारी टैक्स माफ किए जाएं।
  5. सरकार एस ओ पी कोविड गाइडललाइन के मुताबिक हर जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की मदद से टाइम टेबल निर्धारित कर प्राइमरी मिडिल और हाई हायर स्कूल खोलें।