रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रविष्टि में पिछड़ गए निजी स्कूलों पर जुर्माना लग रहा है. जुर्माना भी रोज हजार रुपए के हिसाब से लगाया जा रहा है, जिससे परेशान निजी स्कूल संचालकों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव को पत्र लिखकर राहत देने की गुहार लगाई है. इसे भी पढ़ें : IPS डी श्रवण प्रतिनियुक्ति पर जा रहे NIA, राज्य सरकार ने दी अनुमति…
छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता और सचिव मोती जैन ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव को लिखे पत्र में बताया कि पूर्व के वर्षों में भी इस तरह विलंब होने पर किसी तरह जुर्माना नहीं लगाया जाता था. यही नहीं पूर्व में जारी पत्र में भी विलंब शुल्क का कोई उल्लेख नहीं था.
एसोसिएशन ने इसके साथ तर्क दिया कि प्रविष्टि में केवल निजी स्कूल ही नहीं बल्कि आत्मानंद स्कूल और सरकारी स्कूल भी पिछड़े हैं, लेकिन इन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जा रहा है. स्थिति को देखते हुए निजी स्कूल संचालकों ने विलंब शुल्क से राहत देते हुए ऑनलाइन प्रविष्टि की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए आदेशित करने की मांग की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक