देवरिया. तरकुलवा थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक प्राइवेट टीचर के खिलाफ दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट और पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में अभियुक्त शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले की निवासी एक छात्रा देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदारी में रहकर पढ़ाई करती थी. छात्रा उसी गांव में एक प्राइवेट स्कूल के अध्यापक के घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी. मौका पाकर अध्यापक ने सुनसान घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

इसे भी पढ़ें – अब पुरुष भी नहीं सुरक्षित : पता पूछने के बहाने 4 युवतियों ने युवक को किया अगवा, फिर कार में किया रेप

पीड़ित छात्रा ने घर जाकर अपने रिश्तेदारों से यह बात बताई. रिश्तेदारों द्वारा इस बाबत पूछने पर प्राइवेट टीचर मारपीट पर उतारू हो गया. इसके बाद पीड़िता के रिश्तेदार तरकुलवा थाना पहुंचकर तहरीर दिए, लेकिन पुलिस ने दर्ज करने से इंकार कर दिया. थक-हारकर पीड़ित पक्ष ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.

कोर्ट ने आरोपी प्राइवेट अध्यापक मनदीप यादव पुत्र रतन के खिलाफ दुष्कर्म, पास्को एक्ट और एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. बीती रात तरकुलवा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक