जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने के मुद्दे पर आज विधानसभा में माहौल गरमाया रहा। राठौड़ और स्पीकर सीपी जोशी में तनातनी हुई। करीब 20 मिनट तक सदन में हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समर्थक विधायकों के 25 सितंबर को दिए गए इस्तीफों के मुद्दे को राठौड़ हाईकोर्ट ले गए थे।
सीएम के सलाहकार ने पेश किया प्रस्ताव
सीएम सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने राठौड़ के खिलाफ सदन में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया। विधानसभा स्पीकर ने संयम लोढ़ा को विशेषाधिकर हनन प्रस्ताव पर बोलने की अनुमति दी। इसका राठौड़ ने विरोध किया। इसी मुद्दे पर तनातनी हुई। विशेषाधिकार हनन पर अब बाद में फैसला होगा।
स्पीकर बोले अधिकार को चैलेंज नहीं कर सकते
संयम लोढ़ा को जैसे ही स्पीकर ने बोलने की अनुमति दी। उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने विरोध किया। स्पीकर सीपी जोशी ने कहा-आप मेरे अधिकार को चैलेंज नहीं कर सकते। हाउस नियमों से चलता है और आप वरिष्ठ हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपके हिसाब से सदन चलाया जाए।