नई दिल्ली: ट्वीट कर ‘जेट लाई’ लिखने के मामले में राज्यसभा के सभापति ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस लोकसभा अध्यक्ष के पास भेजा है. राहुल के खिलाफ नोटिस का फैसला लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन करेंगी. माना जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष यह मामला संसद की विशेषाधिकार हनन समिति के पास भेज सकती हैं.
आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ पीएम मोदी की टिप्पणियों के मामले में जेटली ने राज्यसभा में बयान दिया था जिसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर ‘जेट लाई’ लिखा था. इस मामले में भाजपा के सांसद भूपेन्द्र यादव ने नोटिस दिया था. राहुल गांधी राज्यसभा के सदस्य नहीं हैं इसलिए मामला लाकसभा अध्यक्ष के पास भेजा गया है. भाजपा ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस अध्यक्ष ने जेटली के बयान पर उन्हें झूठा कह कर उनकी अवमानना की है.