कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और सपा मुखिया अखिलेश यादव के एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे लेकर बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. उस वीडियो को लेकर अनिरुद्धाचार्य ने अखिलेश यादव पर निशाना भी साधा. जिस पर अब उनकी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने अनिरुद्धाचार्य पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि ‘जब एक बाबा कृष्ण जी का नाम बताने में असफल हो जाता है, तो अपनी छवि सुधारने के लिए वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का नाम हिंदू-मुस्लिम जोड़ कर देश-प्रदेश का माहौल खराब कर देता है. यही सिखाते है ये अपने प्रवचन में..?’
दरअसल, यह पूरा मामला साल 2023 का है, जब आगरा से लौटते समय एक्सप्रेस वे अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य की हुई थी. जहां अखिलेश ने उनसे दो मुद्दों पर चर्चा की थी. जिसमें से पहला श्रीकृष्ण के नाम को लेकर था और दूसरा मुद्दा वर्ण व्यवस्था को लेकर था. इसी घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. जिसका जवाब स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने दिया है.
इसे भी पढ़ें : ‘मुसलमानों से नहीं कहेंगे तुम्हारा रास्ता अलग’,अनिरुद्धाचार्य ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- जब राजाओं के अंदर ऐसा द्वेष है तो
अनिरुद्धाचार्य ने कहा है कि ‘एक नेता जी हमे रास्ते में मिले और कहा कि भगवान का नाम क्या है ? हमने कहा कि भगवान के नाम अनंत है, आपको कौन सा सुनना है. क्यों कि जो व्यक्ति सवाल करता है वो पहले एक चीज याद कर लेता है और आपने वही बताया तो उनको लगता है कि आपने ठीक बताया है. यदि आपने वो नहीं बताया तो वो समझते हैं कि आपने गलत बताया. कोई मां अपने बेटे से सवाल करे कि बेटा ये बताओ और बेटा न बता पाए तो क्या मां कह देगी कि आपका रास्ता अलग और मेरा रास्ता अलग.’
अखिलेश मुसलमानों से नहीं कहेंगे…
अनिरुद्धाचार्य ने आगे कहा कि ‘सोचिए वह नेता जो यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वो मेरे से कहते हैं कि आपका रास्ता और मेरा रास्ता अलग क्योंकि मैंने उनेक प्रश्न का उत्तर उनके मन के मुताबिक नहीं बताया. उन्होंने आगे कहा कि मैंने वह उत्तर बताया जो सच है. अगर आप लिखी बात नहीं मानते तो आपसे कोई जीत नहीं सकता है. मेरा रास्ता अलग लेकिन, अखिलेश मुसलमानों से नहीं कहेंगे कि तुम्हारा रास्ता अलग. वो मुसलमानों से कहते हैं कि जो तुम्हारा रास्ता है वही हमारा है. जब राजाओं के अंदर ऐसा द्वेष है तो इन राजाओं से इस देश का कैसे कल्याण होगा?’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक