रायपुर. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार में ऐसे कानून बन रहे हैं जिससे देश का संविधान खतरे में है. उन्होंने ये बात नागरिकता संशोधन कानून के हवाले से कही. उन्होने इसे विभाजनकारी बताते हुए चेतावनी दी कि अगर लोगों ने आवाज़ नहीं उठाई तो देश का संविधान खत्म हो जाएगा. देश का बंटवारा हो जाएगा.

इस रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर तीखे हमले बोले. प्रियंका ने कहा कि आज देश में बदहाली पसर चुकी है.अर्थव्यवस्था को इस सरकार ने नष्ट कर दिया है. बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है. उद्योग खत्म हो रहे हैं. नोटबंदी ने जनता की कमर तोड़ दी. इस सरकार में अपराधियों का बोलबाला है. सरकार अपनी धुन में है.

उन्होंने कहा कि उनके पिता का खून इस मिट्टी में मिला है. उन्होंने कहा कि देश प्यारा है तो आवाज उठाएं. इस सरकार में महंगाई-बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. बीजेपी है तो महंगाई भी मुमकिन है. आज प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं और ये सब इस सरकार की विफलता का सबूत है.”

प्रियंका गांधी ने जनता को देश का मतलब समझाया. प्रियंका गांधी ने कहा कि यह देश प्रेम और अहिंसा का देश है. यह देश अच्छाई और सच्चाई का सपना है. यह देश लोकतंत्र को शक्ति देने वाला है. हमें इस देश को बचाना है