कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एक मासूम ने एक को खास तोहफा भेजा है. मासूम अनाबिया ईमान से फोन में उन्होंने बात की और उसका हालचाल लेने के साथ पूछा कि तुम्हें गिफ्ट भेजना है तो क्या भेज दूं. हालांकि अनाबिया ने कोई डिमांड नहीं की लेकिन उन्होंने एक पत्र के साथ उपहार भेजकर बताने का प्रयास किया कि वह हमेशा जनता से जुड़ी रहेंगी.

अनाबिया के लिए भेजे गए स्कूल बैग में टेडी बियर, पेंसिल और टिफिन बाक्स, पेन सेट व अन्य सामान थे. प्रियंका की ओर से उपहार लेकर बुधवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम बुधवार को उसके घर पहुंचे. सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पांच फरवरी को हुए बवाल के समय अपनी खाला (मौसी) के साथ रही चार साल की अनाबिया काफी डरी हुई थी. प्रियंका जब महिलाओं के बीच पहुंचीं तो वहां अनाबिया रोने लगी थी. उसे गोद में उठाने के बाद रोने का कारण पूछा था और कहा था कि जब डर लगे तो मुझे फोन कर लिया करे. कस्बे के नौशाद की चार वर्षीया पुत्री अनाबिया ईमान मां के निधन के बाद खाला के साथ रहती है और बवाल वाले दिन साथ में धरनास्थल पर गई थी. वहां लाठीचार्ज के बाद वह घर तो पहुंच गई लेकिन उसके बाद से डरी हुई थी.

अनाबिया भी अपने लिए आए गिफ्ट पाकर काफी खुश है उसने बताया कि प्रियंका जब उससे मिली थीं तो उन्होंने बच्ची का हाल-चाल जाना और पूछा कि उसे क्या चाहिए. इस पर बच्ची ने कहा कि मैंने उनसे कुछ भी खरीदने के लिए मना किया था लेकिन आज उन्होंने मेरे लिए स्कूल बैग, खिलौने भेजें हैं. बच्ची ने कहा कि वह बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहती है.