दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जौनपुर में बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी कायर प्रधानमंत्री हैं। पिछले पांच साल तक वह किसानों और नौजवानों से मुंह छिपाते फिरते रहे।
जिस दौरान प्रियंका यह बातें बोल रही थीं पीएम मोदी की भी जौनपुर जिले में सभा चल रही थी। भाजपा पर तीखे हमले करते हुए उन्होंने कहा कि हम स्थानीय मुद्दों की बात करते हैं और वो पाकिस्तान की बात करते हैं। और नहीं तो फिर 40-50 साल पीछे के मुद्दे उठाने लगते हैं।
जौनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में प्रियंका ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ लोगों को प्रताड़ित किया है। इसके अलावा इसके नेता झूठ बोलते हैं। उनमें इतनी हिम्मत नहीं है कि आप से आपकी समस्या के बारे में बात कर सकें। क्योंकि उनके पास इसके लिए कोई नीति नहीं है। वे सिर्फ किसी तरह सत्ता हासिल करना चाहते हैं।