एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) और एसएस राजामौली (SS Rajamouli) इन दिनों अपनी फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म की शूटिंग जोरों-शोरों से चल रही हैं. वहीं, अब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने फिल्म को लेकर एक अपडेट दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया है, जिसमें फिल्म को लेकर बड़ा हिंट दिया है.

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम पर ग्राफिक्स के जरिए बताया है कि वह मुंबई से होते हुए पर्ल सिटी हैदराबाद आ गई हैं. हालांकि उनके इस पोस्ट में किसी तरह का कोई लोकेशन या हैशटैग शेयर नहीं किया गया है. जिससे ये पचा चल पाए की ये किस फिल्म के लिए आई हैं या कोई और वजह है. एक की रिपोर्ट के जरिए यह कहा जा रहा है कि वो महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ की शूटिंग के लिए फिर से हैदराबाद आ गई हैं, जिसका अगले हफ्ते शूटिंग होने वाला है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ की बात करें तो ये राजामौली के निर्देशन में बन रही है. इस एडवेंचर थ्रिलर फिल्म की शूटिंग 2026 के मध्य तक पूरी हो सकती है. फिल्म ने अपने हैदराबाद और ओडिशा में दो महत्वपूर्ण शेड्यूल पूरे कर लिए हैं. तीसरा शेड्यूल इस सप्ताह शुरू होने वाला है. ‘एसएसएमबी 29’ की कहानी राजामौली के पिता, लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने लखा है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह निर्देशक एसएस राजामौली के साथ अपनी अगली फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पास इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ है. वे ‘द ब्लफ’ में भी नजर आएंगी. वहीं, प्रियंका के पास वेब सीरीज ‘सिटाडेल 2’ भी है.