एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जॉनस (Nick Jonas) 16 सितंबर को 33 साल के हो गए हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने उनके साथ जमकर जन्मदिन का जश्न मनाया है. एक्ट्रेस अपने प्यार का इजहार करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर किया है.

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने निक जॉनस (Nick Jonas) के साथ कुछ खूबसूरत यादें शेयर किया है. उन्होंने पुराने फोटोज की गैलरी शेयर करते हुए निक पर प्यार बरसाया है. फोटो में दोनों को रोमांटिक अंदाज में देखा गया है. कुछ फोटोज में कपल साथ में सेल्फी ले रहा है. कपल के अलावा फोटोज में उनकी बेटी मालती भी नजर आ रही है.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- ‘आज जब हम तुम्हारा जश्न मना रहे हैं, मेरे प्यारे, मैं उन खूबसूरत 16 सितंबर की यादों में खो रही हूँ जो मुझे इतने सालों में तुम्हारे साथ बिताने का सौभाग्य मिला है, तुम्हारे साथ जिंदगी बिताने का बहुत शुक्रिया. हम हर रोज तुम्हारा जश्न मनाते हैं. यहाँ 2025-2018 है.’

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

इस फिल्म में नजर आएंगी प्रियंका

वर्कफ्रंट की बात करें, तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों एस.एस राजामौली की फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ के लिए शूट कर रही है. हालांकि अभी इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इस फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे.