शिवम मिश्रा, रायपुर. कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन का आज समापन है. सभी नेता जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रियंका गांधी ने भी लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान एक दिन में 27 रुपये कमा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री का मित्र प्रतिदिन 1600 करोड़ कमा रहा है.
उन्होंने कहा कि पहली बार छत्तीसगढ़ आई हूं. बघेल जी ने कई बार निमंत्रण दिया था, लेकिन आ नहीं पाई थी. आज आकर बहुत खुशी हो रही है. हमारे कांग्रेस का इतना बड़ा अधिवेशन आपके प्रदेश में चल रहा है. आपके प्रदेश की सुंदरता के बारे में सुना था. छत्तीसगढ़ प्रदेश से मेरे परिवार का बहुत लगाव है.
प्रियंका ने कहा कि इस प्रदेश में सामूहिकता की पुरानी परंपरा है. इस देश का संविधान भी सामूहिकता की भावना से ही बना हुआ है. ये संविधान एक सामूहिक परंपरा पर आधारित है. कांग्रेस पार्टी इस संविधान को बचाने का काम कर रही है. संविधान सभी को समान मौका देता है. इज्जत से जीने का मौका, अपने धर्म को निभाने का मौका देता है. संविधान को मजबूत रखने के लिए मीडिया, न्यायपालिका और संसद है. अगर ये तीनों कमजोर होते हैं, तो आपको आपका अधिकार हक नहीं मिलता है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि आज इस देश की परिस्थितियों को समझने की जरूरत है. इस देश की सरकार ने मीडिया को दबाकर रखा है. न्यायपालिका पर सरकार दबाव बनाती है. संसद पर मुद्दों को दबाने की कोशिश होती है.
उन्होंने कहा कि ‘आपने अखबारों में पढ़ा होगा, छत्तीसगढ़ में लगातार ED, IT जे छापे नेताओ और कार्यकर्ताओं पर छापे पढ़ रहे है.ं हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री पूरे देश में नाम बना रहे हैं. देशभर में छत्तीसगढ़ का नाम हो रहा है. इसीलिए केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ को दबाना चाहती है. छत्तीसगढ़ की सरकार किसी के दमन से नहीं रुकेगी. ये आपका विकास करने के लिए सत्ता में आई है’.
प्रियंका गांधी ने कहा कि देश में छत्तीसगढ़ का नाम हो रहा है, इसीलिए केंद्र सरकार एजेंसियों को भेजकर प्रदेश को दबाने की कोशिश कर रही है. हम सभी को समझना पड़ेगा हमारी देश में क्या स्तिथि चल रही है. अगर प्रदेश की नीतियां आपको बचाती नहीं, तो केंद्र की नीतियां आपको खत्म कर डालती.
प्रियंका गांधी ने कहा कि गौतम अडानी को बैंकों से 80 हजार करोड़ रुपये का लोन दे रही है. लेकिन किसानों को लोन देने के नाम पर केंद्र सरकार हाथ उठा लेती है. इस देश मे सरकार गरीब आदमी की सुनवाई नहीं कर रही है. केंद्र में प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा का एक एक कार्यकर्ता अडानी को बचाने का और उसके पक्ष में बात करता है.
मित्र का साथ और मित्र का विकास- प्रियंका
प्रियंका गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि सबका साथ और सबका विकास का नारा अब, मित्र का साथ और मित्र का विकास पर बदल गया है. आने वाले समय में प्रदेश ने चुनाव है. चुनाव से पहले कई बातें सामने आएंगी. धर्म की बात, संप्रदाय की बात, लेकिन आप अपनी बात करिए. इस प्रदेश की सरकार आपके लिए काम कर रही है. छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है. इन प्रदेशों में कांग्रेस और भाजपा के सरकारों का अंतर दिखता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक