नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के विधायकों की बैठक खत्म हो गई है. उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये बड़ी बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें छत्तीसगढ़ के 15 विधायक शामिल हुए थे. प्रियंका गांधी के साथ छतीसगढ़ के विधायकों ने उत्तरप्रदेश के चुनाव को लेकर बैठक में रणनीति बनाई है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायकों की बैठक ख़त्म होने के बाद विधायक जुनेजा ने कहा कि 15 तारीख को लखनऊ में सभी विधायकों की एक बार फिर से मिटिंग ली जाएगी. उसके बाद ही सभी विधायकों को विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी जाएगी. एक-एक विधायकों को अलग -अलग विधानसभा की जिम्मेदारी दी जाएगी. राहुल गाँधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश में चुनाव लड़ा जाएगा.
इसे भी पढ़ें … CG BREAKING: बालगृह में नाबालिग से दुष्कर्म, अधीक्षिका को जारी किया गया नोटिस, 3 दिन के भीतर जवाब देने के निर्देश
बता दें कि दिल्ली जाने वाले विधायकों में विधायक कुलदीप जुनेजा, सत्यनारायण शर्मा, अरुण वोरा, रामकुमार यादव, अम्बिका सिंहदेव, रेखचन्द जैन, राजमल बेजम, भुवनेश्वर सिंह बघेल, इंद्रशाह मांडवी, लक्ष्मी ध्रुव, विनोद चन्द्राकर, गुलाब कमरो, कुँवर सिंह निषाद समेत कई अन्य नेता शामिल थे.