संसद में मानसून सत्र का आज सांतवा दिन है। सोमवार दोपहर से संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लगातार चर्चा जारी है। इस दौरान विपक्ष लगातार पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी लोकसभा में सरकार पर हमला बोला. उन्होंने सबसे पहले देश के शहीदों को नमन किया और कहा कि जो जवान देश की सुरक्षा में शहीद हो गए, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी जब हम सच्चाई से आंखें मिलाकर बात करें. इस बीच उन्होंने पहलगाम में मारे गए लोगों को भारतीय बताया, तो लोकसभा में सत्तापक्ष की ओर से हंगामा खड़ा हो गया. बीजेपी सांसदों ने मारे गए लोगों को लेकर कहा कि वे हिंदू थे, लेकिन प्रियंका लगातार दोहराती रहीं कि वे भारतीय थे.

घृणित!! भयानक!! बंगालियों पर थोपा जा रहा ‘भाषाई आतंक’…; ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लगाया आरोप, वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘बच्चे को भी नहीं छोड़ा’

रक्षा मंत्री के भाषण पर उठाए सवाल

प्रियंका गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री ने अपने भाषण में बहुत कुछ कहा, देशभक्ति की बातें कीं, इतिहास का जिक्र किया, लेकिन उन्होंने एक बात नहीं बताई– आखिर पहलगाम में हमला कैसे और क्यों हुआ? अगर सरकार ये दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में अब हालात सामान्य हैं, तो फिर इतने बड़े आतंकी हमले को अंजाम कैसे दिया गया?

‘मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा’, BJP पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- अगर पाकिस्तान से खतरा तो चीन राक्षस है

पीएम मोदी से किए सवाल

‘ऑपरेशन सिंदूर‘ पर चर्चा के दौरान प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय लेना चाहते हैं तो उन्हें उसकी जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए. उन्होंने आगे पूछा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब युद्ध खत्म होने की घोषणा हमारी सेना ने नहीं बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने की. उन्होंने इसे सरकार की नाकामी और प्रधानमंत्री की गैर-जिम्मेदारी बताया. उन्होंने सवाल किया कि क्या भारत अब इतना कमजोर हो गया है कि उसकी लड़ाई को कोई और रोकता है?

सरकार के पक्ष में बोलने की सजा ? ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से बाहर किये गए मनीष तिवारी और शशि थरूर ; कांग्रेस की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया नाम

गृहमंत्री पर भी साधा निशाना

गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान पर भी प्रियंका ने पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के पास भारत से लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. प्रियंका ने सवाल उठाया– “अगर पाकिस्तान शरण चाहता था, तो आपने उसे शरण क्यों दी?” उन्होंने कहा कि जो लोग हमें मारने आते हैं, सरकार उन्हीं को जगह देती है. क्या यही आपकी नीति है?

‘अखिलेश यादव जी… आतंकियों का धर्म देखकर दुखी मत हों,’ भरी लोकसभा में सपा प्रमुख के सवाल पर भड़के अमित शाह? पी चिदंबरम के बयान पर कांग्रेस को घेरा

“नेहरू-इंदिरा पर बोलते हैं, लेकिन असली सवाल से भागते हैं”

प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार हर बात में नेहरू और इंदिरा गांधी को घसीट लाती है, लेकिन असली मुद्दे से भाग जाती है. उन्होंने कहा, “आप मेरी मां के आंसुओं की बात करते हैं, लेकिन ये नहीं बताते कि लड़ाई क्यों रोकी गई?” भावुक होते हुए प्रियंका ने कहा, “जब मेरे पिता शहीद हुए, तब मेरी मां की उम्र सिर्फ 44 साल थी. मैं जानती हूं कि वो दर्द क्या होता है.” उन्होंने कहा कि जब सरकार झूठी और डरपोक हो जाती है, तो केवल सेना की ताकत नहीं, सरकार की सच्चाई भी जरूरी होती है.

Parliament Monsoon Session Live: ‘पहलगाम के बैसरन घाटी में हमारे 26 लोगों को मारने वाले तीनों आतंकी मारे गए…’, लोकसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह

शुभम द्विवेदी की पत्नी का दर्द सुनाया

प्रियंका गांधी ने इस हमले में मारे गए लोगों में से एक, शुभम द्विवेदी के परिवार की बात भी संसद में रखी. उन्होंने बताया कि शुभम की पत्नी ने कहा, “मैंने अपनी आंखों के सामने अपनी पूरी दुनिया खत्म होते देखी. उस वक्त एक भी सुरक्षा गार्ड आसपास नहीं था. हम वहां सरकार के भरोसे पर गए थे, लेकिन उस दिन ऐसा महसूस हुआ कि सरकार ने हमें अनाथ छोड़ दिया.”

इंस्पायरिंग वुमन ऑफ द वर्ल्ड दीपिका

क्या ये है ‘नॉर्मल‘ कश्मीर?

प्रियंका ने सरकार पर तंज कसते हुए पूछा- “क्या यही है वो सामान्य स्थिति जिसकी बात की जाती है? अगर हालात इतने ठीक हैं, तो फिर 26 लोगों की जान कैसे चली गई?” उन्होंने कहा कि सरकार प्रचार जरूर कर रही है कि कश्मीर में सबकुछ सामान्य है, लेकिन सच इससे बिल्कुल उलटा है. सरकार को इस सवाल का जवाब देना ही होगा.

पति ने दोस्तों से पत्नी का गैंगरेप करवाया, पीट-पीटकर अधमरा किया फिर हाथ-पैर बांधकर नदी में फेंका, दिल दहला देगी सूरत की ये वारदात

पाक जनरल के खून से सने हाथ, फिर भी अमेरिका से लंच“

प्रियंका ने कहा कि जिस जनरल के हाथ भारतीयों के खून से सने हुए हैं, वो अमेरिका के नेताओं के साथ बैठकर लंच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ PR और प्रचार में व्यस्त है, लेकिन देश की जनता के लिए उसके पास कुछ भी नहीं है.

‘गाजा में जुल्मों पर PM मोदी की चुप्पी शर्मनाक…’, सोनिया गांधी ने लेख में विदेश नीति पर उठाए सवाल

कोई सुरक्षा नहीं थी उन मासूमों के लिए

प्रियंका गांधी ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग मारे गए, उनके लिए कोई सुरक्षा नहीं थी. सरकार को ना शर्म है, ना ही कोई संवेदना. उन्होंने कहा, “मैं आज सुबह शिव मंत्र पढ़कर संसद आई हूं, लेकिन मन भारी है.

कांवड़ियों की लाशों से पट गई पूरी सड़कः झारखंड के देवघर में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 18 कांवड़ियों की मौत, सभी मृतक बिहार के रहने वाले

बीजेपी सांसदों ने लगाए हिंदू-हिंदू के नारे

प्रियंका गांधी ने कहा कि बैसरन घाटी में 25 भारतीयों को मार दिया गया है. उनके लिए कोई सुरक्षा नहीं थी. इस दौरान बीजेपी सांसदों ने उन्हें टोकते हुए कहा कि वे हिंदू थे. सत्तापक्ष की ओर से हिंदू-हिंदू के नारे लगाए गए, जबकि विपक्ष ने भारतीय-भारतीय के नारे लगाए. वहीं, लोकसभा में प्रियंका ने मारे गए सभी 25 लोगों के नाम गिनाए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m