रायपुर. लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में रविवार को दिल्ली की सातों सीट के लिए हुए मतदान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी और उनके पति राबर्ट वाड्रा ने मतदान किया. लेकिन मतदान के बाद राबर्ट वाड्रा ने अपने ट्वीट में लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए भारत की जगह पराग्वे का झंडा लगा दिया. इस पर ट्विटर पर जमकर लोगों ने ट्रोल किया.
राबर्ट वाड्रा के ट्वीट में भारत की जगह दक्षिण अमरीकी देश पराग्वे का झंडा लगाए जाने पर लोगों ने ध्यान देना शुरू किया. और देखते-देखते थोक में लोगों ट्वीट और रिट्वीट करने लगे. ट्वीट पोस्ट करने के करीबन साढ़े चार घंटे बाद राबर्ट वाड्रा को उनकी गलती का अहसास हुआ और ट्वीट को डिलिट कर ट्वीट कर फोटो अलग से डाला. इस पर भी लोगों का कमेंट आने लगा और उन्हें भारत और पराग्वे के झंडे की समझ नहीं होने पर ताना कसने लगे.
That’s lovely. But that’s the flag of Paraguay 🇵🇾 pic.twitter.com/jx4a6A0q6J
— Nidhi Razdan (@Nidhi) May 12, 2019