Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के पहले चरण में अब सिर्फ दो दिन शेष हैं। ऐसे में आज 3 नवंबर को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी चुनावी रण में उतर चुकी हैं। सोनबरसा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर वोट करने की अपील की। इस दौरान प्रियंका ने बीजेपी और एनडीए पर जमकर हमला बोला।

पीएम को ‘अपमान मंत्रालय’ बनाने की सलाह

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि, मैं प्रधानमंत्री को एक सुझाव देना चाहती हूं क्योंकि प्रधानमंत्री का समय बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री का समय रोज़गार उपलब्ध कराने, विकास को बढ़ावा देने और बड़े उद्योग स्थापित करने में लगना चाहिए। मेरा सुझाव है कि वे एक नया मंत्रालय बनाएं और उसे ‘अपमान मंत्रालय’ कहें, ताकि उनका समय व्यर्थ ना हो, जब आप अपनी नौकरी, अपने रोज़गार के लिए विरोध करते हैं, और उन्हें लगता है कि किसी के सवाल उठाने से देश का अपमान हो रहा है, तो ‘अपमान मंत्रालय’ आपको तलब कर सकता है। मेरा यह भी सुझाव है कि यह मंत्रालय मेरे परिवार पर की गई सारी गलत टिप्पणियों का रिकॉर्ड रखे। इससे एक पूरी लाइब्रेरी भर जाएगी।

रोजगार और पलायन का मुद्दा उठाया

संबोधन के दौरान प्रियंका ने रोजगार और पलायन का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि, बिहार से लाखों लोग पलायन करके दूसरे राज्यों में कमाने जाते हैं। लोग अपने परिवारों से दूर रहकर मेहनत करते हैं, दिन-रात संघर्ष करते हैं, क्योंकि यहां पर किसी को रोजगार नहीं मिल रहा है। जबकि इस देश को बनाने वाले लोग बिहार से हैं। पहले लोग खेती से कमा लेते थे, लेकिन आज उसमें भी कमाई नहीं है। यहां के किसान मेहनत करते हैं, लेकिन फसल का सही दाम नहीं मिलता। आज हालात ऐसे हैं कि नौकरी न मिलने पर लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ता है।

उन्होंने आगे कहा कि, नरेंद्र मोदी ने सारे बड़े उद्योग अपने दोस्तों को दे दिए हैं। अडानी को एक रुपए एकड़ के हिसाब से बिहार की जमीन दे दी गई, लेकिन आप वो जमीन लेने जाएंगे तो आपको लोन लेना पड़ेगा। वहीं, आपका लोन कभी माफ भी नहीं होगा, लेकिन मोदी जी के दोस्तों के हजारों करोड़ों रुपए माफ हो जाते हैं।

प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन के दौरान महागठबंधन की सरकार बनने पर उन गारंटियों का भी जिक्र किया, जिसे महागठबंधन की सरकार बनने पर लागू की जाएगी, जो निम्नलिखित है:

  • परीक्षा की फीस माफ की जाएगी
  • परीक्षा में आने-जाने का किराया दिया जाएगा
  • जॉब कैलेंडर से सभी नियुक्तियों को समय से पूरा किया जाएगा
  • पेपर लीक के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी
  • हर परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलेगी
  • 2000 एकड़ की एजुकेशन सिटी, इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाएं जाएंगे
  • गरीब परिवारों को उद्योग शुरु करने के लिए ₹2 लाख की मदद
  • खाली सरकारी पदों पर नियुक्ति, बिहारवासियों को विशेष आरक्षण
  • अंग्रेजी माध्यम के आवासीय विद्यालय बनाए जाएंगे
  • जीविका दीदियों को ₹30,000 प्रति माह और पक्की नौकरी
  • वृद्धजन और विधवा महिलाओं को ₹1,500 प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन और ये राशि हर साल ₹200 बढ़ेगी
  • माई-बहन मान सम्मान से हर महीने महिलाओं को ₹2,500
  • भूमिहीन परिवारों को 3 से 5 डिसमिल जमीन दी जाएगी, जिसका मालिकाना हक महिलााओं को मिलेगा
  • ₹25 लाख तक का इलाज मुफ्त मिलेगा
  • बिहार में पुरानी पेंशन को लागू किया जाएगा
  • संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाएगा
  • राज्य में 5 नए एक्सप्रेसवे बनाएं जाएंगे
  • दिव्यांगजनों को ₹3,000 पेंशन
  • किसानों को MSP की गारंटी
  • मनरेगा के तहत दैनिक मजदूरी ₹300 और काम के दिन दोगुने
  • 200 यूनिट बिजली मुफ्त
  • पंचायती राज और नगर निकायों में EBC आरक्षण 30% और SC आरक्षण 20% होगा
  • अतिपिछड़ा वर्ग अत्याचार निवारण अधिनियम बनाया जाएगा
  • निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू होगा

ये भी पढ़ें- ‘मैंने आज तक ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा’, PM मोदी के रोड में नीतीश के नहीं शामिल होने पर तेजस्वी का बड़ा बयान