लखनऊ। समय कम है और संघर्ष ज्यादा. जनसरोकारों के मुद्दे पर संघर्ष करना होगा. ये मूलमंत्र कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पदाधिकारियों व जिला व शहर अध्यक्षों की बैठक में दिए.

उत्तर प्रदेश के दौरे के पहले दिन शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा ने सभी जिलाध्यक्षों को संकेत दिए कि विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी चयन में उनकी राय अहम होगी. उन्होंने कहा कि अच्छे प्रत्याशियों का पैनल बना कर भेंजे. महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या पर कांग्रेस फोकस करेगी.

उन्होंने कहा कि चुनाव संगठन के सहारे ही लड़ा जाता है. संगठन को मजबूत करना होगा. जिला, तहसील, न्याय पंचायत स्तर तक संगठन को आगे आकर संघर्ष करना होगा. शाम ढले जब कांग्रेस महासचिव प्रदेश मुख्यालय पहुंची तो ताबड़तोड़ बैठकें कर संगठन की समीक्षा की. किसान संगठनों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें आश्वस्त किया कि कांग्रेस उनकी लड़ाई लड़ेगी.

इसे भी पढ़ें : कोविड-19 की तीसरी लहर से लड़ने तैयार उत्तर प्रदेश, पीकू-नीकू बेड के साथ तैयार किए ऑक्सीजन प्लांट

उन्होंने समीक्षा करते हुए जिलाध्यक्षों से पूछा कि न्याय व ग्राम पंचायतों का गठन हो चुका है. अब हर स्तर पर चुनाव कमेटियों को मोबिलाइज कीजिए. जगह-जगह चौपाल कीजिए. जमीन पर स्थानीय मुद्दों पर लड़ाई लड़िए. तहसील, ब्लॉक, जिला, नगर निगम, राज्य स्तर पर संघर्ष कीजिए. घेराव कीजिए. लोगों को पता चलना चाहिए कि कांग्रेस उनके हर मुद्दे पर उनके साथ है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रतिबंधों के साथ संघर्ष करना है. जमीनी स्तर पर संगठन की मजबूती दिखनी चाहिए.