Priyanka Gandhi Vadra News: संसद के शीतकालीन सत्र  (parliament winter session) के 11वें दिन भी अडानी मुद्दे (Adani issues) को लेकर कांग्रेस (Congress) का प्रदर्शन जारी रहा। इसी बीच, मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ‘मोदी अडानी भाई-भाई’ (Modi Adani are brothers) लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं। इस बैग पर एक तरफ पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और कारोबारी गौतम अदानी (Gautam Adani) का कैरिकेचर का वाला इमेज बना हुआ था। वहीं दूसरी तरफ ‘मोदी अडानी भाई-भाई’ (Modi-Adani Bhai Bhai) लिखा था। प्रियंका गांधी के इस बैग को दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये काफी क्यूट है।

अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ के अंदर का पहली बार सामने आया VIDEO, 7 स्टार होटल की तरह दिख रहा नजारा, BJP ने जारी किया वीडियो- Arvind Kejriwal SheeshMahal Video

संसद के शीतकालीन सत्र में गौतम अडानी को लेकर विपक्ष का हंगामा थमता नहीं दिख रहा है। मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ‘मोदी अडानी भाई-भाई’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है। हम डिबेट में भाग नहीं ले पा रहे हैं। हम लोग सदन की कार्यवाही में भाग लेना चाहते हैं लेकिन सरकार चर्चा नहीं चाहती है। किसी न किसी बहाने से वो सदन की कार्यवाही को स्थगित कर रहे हैं।

‘बालक बुद्धि को लोग गंभीरता से नहीं लेते…’, किरेन रिजिजू ने अडाणी के साथ वाड्रा-गहलोत की फोटो शेयर की- Kiren Rijiju Attack On Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने मोदी और गौतम अडाणी का मुखौटा पहने सांसदों का लिया था इंटरव्यू

बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के 10वें दिन सोमवार को भी विपक्ष ने अडानी मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा था। राहुल गांधी रिपोर्टर के रोल में दिखे थे विपक्ष के दो सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी का मुखौटा लगाया और राहुल से बातचीत की थी। राहुल ने मोदी-अडानी के संबंध, अमित शाह की भूमिका और संसद न चलने पर सवाल किए थे।

Waqf Board: पूरे देश में 994 संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड ने कर रखा है कब्जा, मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में दी जानकारी, इस राज्य में सबसे ज्यादा हुआ अतिक्रमण

राहुल की हरकत को किरेन रिजिजू  ने बालक बुद्धि करार दिया

वहीं राहुल की इस हरकत को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर करारा निशाना साधा है।  केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया X पर अडाणी की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं। जिसमें वे रॉबर्ट वाड्रा, अशोक गहलोत और तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लिका कि- कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए कि लोग ‘बालक बुद्धि’ को गंभीरता से क्यों नहीं ले रहे हैं।

‘फ्री की रेवड़ी कल्चर’ पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सरकारों से पूछे तल्ख सवाल, कहा-रोजगार के मौके बनाने पर दें ध्यान- Supreme court On Freebies Culture

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने एक के बाद एक कुल तीन ट्वीट कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा। पहले ट्वीट में रिजिजू ने जिसमें वे रॉबर्ट वाड्रा, अशोक गहलोत और तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी के साथ नजर आ रहे हैं। इसका रिजिजू ने कैप्शन लिखा- तमाशा करने और जनता का पैसा बर्बाद करने के बजाय, कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए कि लोग ‘बालक बुद्धि’ को गंभीरता से क्यों नहीं ले रहे हैं। अगर कांग्रेस के नेता पीएम मोदी जी को हराने के लिए भारत को नष्ट करना चाहते हैं, तो वे असफल होंगे। भारत भारत विरोधी ताकतों और उनके सहयोगियों को हरा देगा।

Bima Sakhi Yojana: PM मोदी आज करेंगे ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत, इन महिलाओं को मिलेगा लाभ, जानिए इसके बारे में सबकुछ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m