Priyanka Gandhi in Belagavi: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मंगलवार काे कर्नाटक (Karnataka) के बेलगावी में जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली में शामिल हुई. रैली को संबाेधित करते हुए उन्होंने BJP और RSS पर संविधान (Constitution) के अपमान को लेकर जमकर निशाना साधा. केंद्र सरकार पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार राहुल गांधी से डरती है क्याेंकि वो संविधान की लड़ाई लड़ रहे है. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस आरोप लगाया कि दोनों की विचारधारा कायरों की है.
खुशखबरी: बजट के पहले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को सरकार का तोहफा, स्वास्थ्य बीमा योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी
संविधान रैली में सासंद प्रियंका गांधी ने कहा बीजेपी और आरएसएस दोनों की विचारधारा कायरों की है. वहीं, कांग्रेस देश के लिए मर-मिटने का विचार रखती है. रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि केंद्र सरकार लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से डरती है क्योंकि वो संविधान की लड़ाई लड़ रहे हैं.
इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद रहे. राहुल गांधी अस्वस्थ होने के कारण इस रैली में शामिल नहीं हो सके.
बेलगावी में प्रियंका गांधी ने रैली में कहा, ‘यह संविधान कोई पुस्तक नहीं है, बल्कि आपका (जनता) सुरक्षा कवच है…बाबासाहेब ने इसमें लोकतंत्र की सुरक्षा समाहित की है.’ प्रियंका गांधी ने कहा कि बाबासाहेब सामाजिक न्याय और अधिकार का प्रतीक हैं.
लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान हुए संविधान पर विवाद का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा-बहुत सरकारें आईं और गईं लेकिन कोई ऐसी सरकार नहीं आई जिसके गृह मंत्री ने संसद में बाबासाहेब का अपमान किया हो. आज तक कोई सरकार (सत्ता में) नहीं रही जिसके मंत्रियों ने चुनाव में घूम-घूम कर संविधान बदलने का ऐलान किया हो.’
प्रियंका गांधी ने कहा, क्या कोई सोच सकता था कि आजादी के इतने साल बाद ये कहा जाएगा कि देश को 1947 में स्वतंत्रता नहीं मिली. आरएसएस की विचारधारा ने संविधान के निर्माण के समय भी अपमान किया. इस विचारधारा ने संविधान के खिलाफ अभियान चलाया था.
आरएसएस के लोगों ने बाबा साहब के जलाए पुतले
कांग्रेस सांसद ने कहा, जब बाबासाहेब ने महिलाओं के अधिकारों की बात की थी तब आरएसएस के लोगों ने उनके पुतले जलाए थे. बीजेपी इसी विचारधारा से उपजी है. यही वजह है कि बीजेपी के लोग संविधान का अपमान कर रहे हैं. ये सरकार रोज संविधान पर हमला करती है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक