वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के जवाब पर कांग्रेस (Congress) सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रतिक्रिया दी है. महंगाई को लेकर उन्होंने वित्त मंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि वह किस ग्रह पर रह रही हैं. वह कह रही हैं कि कोई मुद्रास्फीति (Inflation) नहीं है, बेरोजगारी (Unemployment) में कोई वृद्धि नहीं हुई है, कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है.

‘ठंडे पानी से नहाएंगे, आराम करेंगे फिर…’, BJP के कारण बताओ नोटिस पर ये क्या कह गए अनिल विज?

‘शारीरिक-मानसिक बीमारी में भेदभाव गलत’, मेडिकल क्लेम पर झारखंड HC की टिप्पणी

दरअसल निर्मला सीतारमण ने एक बयान में कहा था कि, जहां तक ​​विकास का सवाल है, भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है. बजट में लोगों के हाथों में नकदी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, साथ ही वित्त वर्ष 2026 में 99 प्रतिशत उधार का उपयोग पूंजीगत व्यय के लिए करके राजकोषीय बनाए रखा गया है.

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद: समय रैना समेत 30 लोगों के खिलाफ FIR, शो के सभी ऐपिसोड होंगे डिलीट?

दरअसल, अपने संबोधन में सीतारमण ने कहा कि मुद्रास्फीति ट्रेंड, खासतौर से खाद्य, कम होती दिख रही है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार 2025-26 में लगभग पूरी उधारी का उपयोग पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण के लिए कर रही है. 

सुप्रीम कोर्ट का EVM के बर्न्ट मेमोरी लेकर आदेश, कहा- फिलहाल ईवीएम का डेटा न हटाए EC

संतुलन बनाने वाला है बजट’

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, बजट राष्ट्रीय विकास आवश्यकताओं को राजकोषीय प्राथमिकताओं के साथ संतुलित करता है. केंद्र सरकार पूंजीगत व्यय के लिए 99 प्रतिशत उधार का उपयोग कर रही है, यह सकल घरेलू उत्पाद का 4.3 प्रतिशत है. वित्त मंत्री ने बजट के चार मुख्य लक्ष्य बताए जिनमें जीडीपी विकास में तेजी लाना, समावेशी विकास सुनिश्चित करना, निजी क्षेत्र के निवेश को एकीकृत करना और घरेलू निवेश को बढ़ावा देना शामिल है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m