पूर्णिया। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की बेरोजगारी और पलायन की गंभीर समस्या पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार का युवा मेहनती है, लेकिन उसे अपने ही राज्य में रोजगार नहीं मिल पाता। यहां की सरकार ने वर्षों से हजारों सरकारी पद खाली छोड़ रखे हैं, जिससे नौजवान निराश हैं और बाहर जाने को मजबूर हैं।

यहां के युवाओं के पास मेहनत है, लेकिन मौका नहीं

प्रियंका गांधी ने कहा, बिहार का सबसे बड़ा दर्द बेरोजगारी और पलायन है। यहां का युवा अपने ही राज्य में काम नहीं कर सकता क्योंकि न तो उद्योग हैं, न रोजगार के अवसर। सरकार ने तमाम पद खाली छोड़ रखे हैं, जिससे लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें केवल घोषणाएं करती हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं बदलता। हर चुनाव में विकास के दावे किए जाते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि गांवों और कस्बों में युवाओं के पास काम नहीं है।

सरकार रोजगार नहीं, सिर्फ वादे देती है

प्रियंका ने नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता अब झूठे वादों की राजनीति से थक चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती तो युवाओं को रोजगार देकर पलायन रोक सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। सरकार ने नौकरियों के दरवाजे बंद कर दिए हैं, जबकि बेरोजगारी हर साल बढ़ रही है।

कांग्रेस लाएगी बदलाव, युवाओं को देगी सम्मान

कांग्रेस नेता ने मंच से वादा किया कि अगर पार्टी को मौका मिला तो बिहार में स्थानीय स्तर पर उद्योग और रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएंगे। हमारी लड़ाई सत्ता के लिए नहीं, बल्कि बिहार के नौजवानों के भविष्य के लिए है प्रियंका ने कहा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे बदलाव की राजनीति को चुनें और बिहार को रोजगार वाला राज्य बनाने में साथ दें।

जनसभा में उमड़ा भीड़ का सैलाब

प्रियंका गांधी की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी। स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारों और तालियों से उनका जोरदार स्वागत किया। भीड़ में युवाओं की बड़ी संख्या मौजूद थी, जिन्होंने बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे पर प्रियंका की बातों का समर्थन किया।