शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश में एक दलित महिला की मौत की घटना को लेकर मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग संविधान के पीछे इसलिए पड़े हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि देश की महिलाएं, दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग सम्मान के साथ जीवन जिएं। उनकी कहीं कोई सुनवाई हो।

दरअसल, पिछले साल अगस्त में अपने भाई की हत्या का दावा करते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराने वाली दलित समुदाय की अंजना अहिरवार की रविवार को सागर में अपने चाचा के शव को ले जाते हुए एंबुलेंस से गिरने के बाद मौत हो गई। अंजना ने बीते वर्ष अगस्त में यह दावा करते हुए मामला दर्ज कराया था कि उत्पीड़न के एक मामले में समझौता करने के लिए दबाव डालने वाले कुछ लोगों ने उनके भाई को पीटकर मार डाला था।

युवक को अर्धनग्न कर दी तालिबानी सजा: हाथ-पैर बांध कर प्लास्टिक के पाइप से पीटा, जूतों की पहनाई माला, घुटनों के बल बिठाकर पड़वाए पैर

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर कहा- मध्य प्रदेश में एक दलित बहन के साथ घटी ये घटना दिल दहला देने वाली है। भाजपा के लोग संविधान के पीछे इसलिए पड़े हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि देश की महिलाएं, दलित, आदिवासी, पिछड़े सम्मान के साथ जीवन जिएं, उनकी कहीं कोई सुनवाई हो।

रिसॉर्ट पर पुलिस की रेड: पार्टी करते पकड़े गए 12 रईसजादों संग 9 लड़कियां, शराब और हुक्का बरामद, बीजेपी के बड़े नेता के बेटे का नाम आया सामने

उन्होंने आगे लिखा- दिल्ली में पहलवान बहनें हों, हाथरस-उन्नाव की पीड़िताएं हों या फिर ये भयावह कांड- जहां भी महिला पर अत्याचार हुआ, नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार ने आरोपियों को ही ​बचाया। जिन बहनों पर अत्याचार हुआ, अगर उन्होंने न्याय मांगा तो उनके परिवारों को तबाह कर दिया गया। देश की महिलाएं अब चुप नहीं बैठने वालीं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H