जगदलपुर. कांग्रेस के भरोसे के सम्मेलन में प्रियंका गांधी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होने 13 अप्रैल को बस्तर पहुंच रही हैं. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे. कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. मंच को 60 लोगों की क्षमता के अनुसार बनाया गया है. यह भी कहा जा रहा है कि लगभग छत्तीसगढ़ के पूरे विधायक मंच पर बैठेंगे. यह कार्यक्रम लालबाग मैदान में होगा, जहां 3 डोम तैयार किया गया है.

कार्यक्रम में लगभग डेढ़ लाख की संख्या में लोग पहुंचने की संभावना है. इसे देखते हुए तीनों ही डोम में पूरी कुर्सियों को सजाया गया है. साथ ही सभी रोह में एलईडी भी लगाई गई है, ताकि जनता करीब से उन्हें देख सकें. इसके अलावा नेहरू गांधी परिवार से जुड़े जितने भी नेता जो बस्तर पहुंचे हुए थे उनकी फोटो गैलरी भी लगाई गई है.

योजनाओं की प्रदर्शनी का करेंगे अवलोकन

कार्यक्रम स्थल पर 23 स्टाल में 14 शासकीय योजनाओं की प्रदर्शनी तैयार की गई है, जिसका निरीक्षण प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. सुरक्षा की बात की जाए तो लगभग हजारों की संख्या में जवानों की तैनाती की गई है. इसके अलावा बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में रोड ओपनिंग पार्टी की तैनाती कर दी गई है, ताकि जनप्रतिनिधि और पब्लिक को लाने में किसी भी प्रकार की बाधा नक्सली न बने. वहीं पिछले एक सप्ताह से जवान सर्चिंग भी कर रहे हैं.