नई दिल्ली. टीवी चैनलों के अलावा पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस का चेहरा रहीं प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर शिवसेना में प्रवेश कर लिया है. प्रियंका कांग्रेस में उन नेताओं को फिर से शामिल किए जाने से खफा थी, जिन्होंने मुथरा में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनसे दुर्व्यवहार किया था.

प्रियंका चतुर्वेदी ने पहले कांग्रेस प्रवक्ता और मीडिया सेल की संयोजक पद से इस्तीफा देेने के बाद शुक्रवार को उन्होंने कांग्रेस से ही इस्तीफा दे दिया. इसके चंद घंटों बाद ही प्रियंका ने शिवसेना में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में औपचारिक तौर पर प्रवेश कर लिया. इस अवसर पर प्रियंका ने कहा कि मुझे मालूम है कि पूर्व में मेरी टिप्पणियों और दृष्टिकोण के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा, लेकिन काफी सोच विचार के बाद शिवसेना में शामिल होने का निर्णय लिया है. उन्होंने इस बात को ठुकराया कि टिकट नहीं मिलने की वजह से उन्होंने कांग्रेस छोड़ी है. एक मुंबईकर होने की वजह से हमेशा से मेरे दिल में शिवसेना के लिए विशेष स्थान रहा है.

इस अवसर पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिव सेना के कार्यकर्ताओं को प्रियंका के रूप में अच्छी बहन मिली है. पूर्व पार्टी में रहते हुए इन्होंने मजबूती के साथ राष्ट्रीय मीडिया में पक्ष रखा था. मुझे भरोसा है कि यही काम शिवसेना में भी करेंगी. युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने भी प्रियंका के शिवसेना में शामिल होने का स्वागत किया.