पटियाला। राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में छात्रों का वीसी के खिलाफ प्रदर्शन लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। छात्रों के लगातार नाराजगी बढ़ रही है। छात्रों की मांग थी की अब वीसी खुद मीटिंग में आए। यह मामला अब राजनीति तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है इसमें प्रियंका गांधी ने अपना बयान दिया है आईए जानते हैं क्या कहा है उन्होंने।
प्रियंका ने इस पूरे मामले में बयान दिया है और छात्रों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रियंका गांधी ने कहा कि लॉ यूनिवर्सिटी के वीसी की तरफ से लड़कियों पर पहनावे को लेकर अभद्र टिप्पणी करना अत्यंत शर्मनाक है।
तीन छात्रों की बिगड़ी तबीयत
आपको बता दें की प्रदर्शन पर बैठे तीन छात्रों की हालत बुधवार बिगड़ गई थी। गर्मी के कारण अचानक उनकी हालत खराब हुई। सभी को का तुरत इलाज किया गया। उधर, मामले को लेकर बनाई नौ सदस्यीय कमेटी के तीन सदस्यों कंट्रोलर एग्जामिनेशन डा. शरणजीत कौर, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डा. मनोज शर्मा और असिस्टेंट प्रोफेसर डा. जसलीन केवलानी ने इस्तीफ दे दिया।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक