दिल्ली। इन दिनों भाजपा सरकार को देश में तगड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अब महंगाई के आंकड़े जारी होने के बाद विपक्ष भाजपा सरकार पर हमलावर हो गया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘सब्जियां, खाने पीने की चीजों के दाम आम लोगों की पहुंच से बाहर हो रहे हैं। जब सब्जी, तेल, दाल और आटा महंगा हो जाएगा तो गरीब खाएगा क्या? ऊपर से मंदी की वजह से गरीब को काम भी नहीं मिल रहा है। भाजपा सरकार ने तो जेब काट कर पेट पर लात मार दी है।’

गौरतलब है कि कांग्रेस ने महंगाई के आंकड़े जारी होने के बाद सरकार पर तगड़ा हमला बोला है। कांग्रेस नेता मांग कर रहे हैं कि पीएम को इस मुद्दे पर जनता के सामने बयान देना चाहिए। पूरे विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।