भोपाल. मध्यप्रदेश में 19 मई को होने वाले चौथे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को प्रत्याशियों का प्रचार करने के साथ रोड शो किया. इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के अलावा कांग्रेस के अन्य दिग्गज नेता मौजूद थे.
प्रियंका ने मध्यप्रदेश में सोमवार को अपने अभियान की शुरुआत उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर शुरू की. इसके बाद उन्होंने उज्जैन में कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल मालवीय के पक्ष में रोड शो किया. रोड शो के बाद प्रियंका रतलाम में चुनाव सभा को संबोधित किया. सभा में उन्होंने आदिवासियों को इंदिरा गांधी की याद दिलाते हुए कहा कि मैं उनकी पोती हूं. आज आपसे आग्रह करना चाहती हूं कि आप जागरूक हो जाएं. आज मंच से बड़े-बड़े नेता बैठे हैं, उनको आप ने बनाया है. आप अपनी शक्ति को पहचानिए, जागरूक बनिए. अपने वोट को व्यर्थ नहीं करिए. सभा को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी संबोधित किया.
मध्यप्रदेश प्रवास की अंतिम कड़ी में प्रियंका वाड्रा ने शाम को इंदौर में रोड शो करेंगी. इंदौर में कांग्रेस ने पंकज संघवी को प्रत्याशी बनाया हुआ है. वहीं भाजपा ने आठ बार के सांसद और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का टिकट काटते हुए शंकर लालवानी को टिकट दिया है.
https://twitter.com/ArunJai40542227/status/1127884982989443073