नई दिल्ली। लैंडफिल साइट पर बढ़ रहे आग के मामलों का मुआयना करने के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा किया. डीपीसीसी, ईस्ट एमसीडी और नॉर्थ एमसीडी की 4 सदस्यीय टीम द्वारा 5 और 6 मई को मुंबई के डंपिंग साइट का जायजा लिया गया. इस फील्ड विजिट के आधार पर जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 9 पॉइंट एक्शन प्लान पर एमसीडी को काम करने के निर्देश दिए गए हैं. इनमें डंप साइट के उपयुक्त स्थानों पर एचडीपीई पाइप लगाना, सुगम परिवहन के लिए पेरीफेरी सड़क का निर्माण करना, कूड़ा बीनने वालों के अनाधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस, एमसीडी स्टाफ और सिक्योरिडी गार्ड की नियुक्ति करना, डंपिग साइट के चारों तरफ 4 मीटर ऊंची आरसीसी बाउंड्री वॉल का निर्माण, कूड़े के पहाड़ के चारों तरफ स्थायी रूप से टैंकर स्टेशन बनाना जैसे फैसले शामिल हैं.
लैंडफिल साइट्स में लगातार लग रही आग के मुख्य कारण
दौरे के बाद भलस्वा लैंडफिल साइट में ही आयोजित महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि कूड़े के पहाड़ों से लगातार निकल रही मीथेन गैस, दिल्ली में बढ़ रहा तापमान और शुष्क वायुमंडल लैंडफिल साइट्स में लगातार लग रही आग के मुख्य कारणों में शामिल है. स्थायी समाधान के रूप में लगातार निकल रही मीथेन गैस को नियंत्रित करने के लिए मुंबई के गैस सकिंग मॉडल को अपनाने के लिए भी मंत्रालय निर्देश जारी कर चुका है. इस संदर्भ में फील्ड विजिट और डाटा कलेक्शन के लिए 5 और 6 मई को डीपीसीसी और ईस्ट एवं नॉर्थ एमसीडी की 4 सदस्यीय टीम ने मुंबई की गोरई और देवनार डंपिंग साइट का दौरा किया है.
* 9 पॉइंट एक्शन प्लान
• डीडीएमए के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के लिए मौके पर आपातकालीन योजना तैयार करना
• कूड़ा बीनने वालों के अनाधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस, एमसीडी स्टाफ और सिक्योरिडी गार्ड की टीम की नियुक्ति करना
• डंप साइट से उत्पन्न होने वाली मीथेन गैस को ऊपर छोड़ने के लिए उपयुक्त स्थानों पर एचडीपीई पाइप लगाना
• सुगम परिवहन के लिए कूड़े के पहाड़ के चारों तरफ पेरीफेरी सड़क का निर्माण करना
• डंपिग साइट के चारों तरफ 4 मीटर ऊंची आरसीसी बाउंड्री वॉल का निर्माण
• सक्शन सह जेटिंग मशीन की तैनाती करना
• 50,000 लीटर के अंडरग्राउंड पानी के रिजर्वायर का निर्माण करना
• डीडीएमए के साथ मिलकर एमसीडी द्वारा एसओपी तैयार करना
• आग की घटनाओं को रोकने के लिए डंपिंग साइट पर जाने वाली गाड़ियों में स्पार्क एरेस्टर लगाना जैसे निर्णय शामिल हैं.
9 पॉइंट एक्शन प्लान पर एमसीडी को कार्य करने के निर्देश
इसके साथ-साथ पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार तैयार किया गए इस 9 पॉइंट एक्शन प्लान पर एमसीडी को कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लैंडफिल साइट्स पर लगने वाली आग की घटनाओं पर अपनी गंभीरता जताते हुए बताया कि केजरीवाल सरकार आग के ऐसे मामलो को लेकर काफी सक्रिय हैं. ऐसी घटनाएं न केवल दिल्ली में प्रदूषण को बढ़ावा देती हैं, बल्कि दिल्लीवालों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक