रायपुर. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में कार्यरत अधिकारियों की परिवीक्षा अवधि खत्म हो गई. सालों संघर्ष के बाद प्रशिक्षण अधिकारियों की परिवीक्षा समाप्त हुई है. दरअसल राज्य के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में कार्यरत प्रशिक्षण अधिकारियों की परिवीक्षा अवधि 7 सालों से समाप्त करने की मांग राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले किया जा रहा था. लगातार धरना प्रदर्शन किया गया. इसके बाद ये जीत मिली. संचालक, संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के आदेशानुसार राज्य के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में विभिन्न ट्रेडों में कार्यरत प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति 2 साल की परिवीक्षा अवधि पर की गई थी, जिसका 9 मार्च 2020 को (158 प्रशिक्षण अधिकारी )परिवीक्षा अवधि समाप्त करने का आदेश जारी हुआ है.

31 मई 2019 को जारी संशोधित छत्तीसगढ़ राजपत्र के अनुसार ऐसे प्रशिक्षण अधिकारी की सेवाएं 5 साल हो चुकी है जो CTI उत्तीर्ण नहीं किए है तो भी उनकी परिवीक्षा अवधि समाप्त किए जाने का उल्लेख है. संघ उनकी भी परिवीक्षा अवधि समाप्त करने की मांग करता है. राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष पूरन सिंह पटेल, कोषाध्यक्ष टी आर देवांगन, प्रदेश महामंत्री अश्वनी चेलक, प्रदेश प्रकोष्ठ प्रमुख पवन कुमार, प्रदेश प्रचार सचिव तिलक देवांगन, जिला सदस्य टिकेन्द्र वर्मा ने इसके लिए राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ ने विभागीय मंत्री उमेश पटेल व विवेक आचार्य संचालक, रोजगार एवं प्रशिक्षण रायपुर का धन्यवाद व्यक्त किया.