भुबनेश्वर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को प्रदेश के पार्टी मुख्यालय में हुए एक प्रेस मीट में कहा कि ओडिशा में केंद्रीय योजनाओं में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसकी जांच जल्द ही शुरू की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए ओडिशा पहुंचे हैं. ठाकुर और प्रधान दोनों का भुवनेश्वर के बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. प्रदेश में दोनों केंद्रीय मंत्री दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने भुबनेश्वर में पहुंचने के बाद पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस मीट को संबोधित किया.
एनडीए कार्यकाल में ओड़िशा को मिला अधिक फंड
जहां ठाकुर ने कहा कि ओडिशा को यूपीए सरकार के तुलना में एनडीए के कार्यकाल में अधिक राशी मिला है. लेकिन प्रदेश सरकार ने उस राशी का सही उपयोग नहीं किया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न केंद्रीय योजनाओं में राज्य में हुए भ्रष्टाचार की जांच जल्द शुरू की जाएगी. अगर यहां भी भ्रष्टाचार के सबुत मिले तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ठाकुर ने कहा “मोदी सरकार की केंद्रीय योजनाएं हमेशा देश के गरीब लोगों, खासकर महिलाओं के हित में हैं। मैं ओडिशा सरकार से राज्य में महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने के लिए ‘जल जीवन मिशन’ का शीघ्र कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं.”
सरकार विरोधी हैं जनविरोधी नहीं
नवीन पटनायक द्वारा हाल ही में विपक्ष को ‘विकास विरोधी’ और ‘जन विरोधी’ करार दिया था. जिस पर ठाकुर ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता और नेता देश के लोगों की सेवा के लिए समर्पित हैं. “देश ने पिछले नौ वर्षों में विकास के मामले में बड़े पैमाने पर बदलाव देखा है.… मोदी जी कभी किसी को जनविरोधी या भारत विरोधी नहीं कहते हैं. कोई सरकार विरोधी हो सकता है, लेकिन कोई जनविरोधी नहीं हो सकता.”