हेल्थ डेस्क. अगर आप भी बाल झड़ने जैसी समस्या से जूझ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. इतना ही नहीं इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे. इसके नुस्खे लिए केवल आपको प्याज की जरूरत पड़ेगी. जो आपके बाल झड़ने की समस्या को दूर कर सकता है.
हर किसी के किचन में प्याज का इस्तेमाल आम बात है. यह सेहत को कई तरह के फायदे देता है. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-सेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं. बता दें कि सर्दियों के मौसम में बालों में रूसी होने लगती है इसके साथ बाल भी तेजी से झड़ने लगते हैं. हेयर एक्सपर्ट्स की मानें तो प्याज का रस झड़ते बालों और रूसी से छुटकारा दिलाने का काम करता है.
ऐसे करें इस्तेमाल
सर्दियों के मौसम में बालों की रूसी और तेजी से झड़ते बालों के खिलाफ प्याज का रस अच्छे से काम करता है. हेयर केयर एक्सपर्ट्स की मानें तो शहद और प्याज के रस के इस्तेमाल से बालों की इन दिक्कतों से छुटकारा मिलता है. इससे बाल हाइड्रेटेड रहते हैं और इसके रेगुलर इस्तेमाल से बालों की शाइनिंग बरकार रहती है और यह घने हो जाते हैं.
नींबू और प्याज का करें इस्तेमाल
सर्दियों के मौसम में बालों की देखभाल ठीक से करनी चाहिए वरना बाल तेजी से खराब होने लगते हैं. नींबू और प्याज का रस बालों की दिक्कतों को दूर करके इनके ग्रोथ में इजाफा करता है.
नोट- यह जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. इसकी पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक