कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले को उजागर करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही है। रोज एक नई शिकायत अब पुलिस के पास पहुंच रही है। पुलिस ने आरटीआई एक्टिविस्ट के खिलाफ इससे पहले SAF कर्मचारियों की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया था और अब एक नया मामला जनसुनवाई में पहुंचा है। जहां नाले पर कब्जे को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी की शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत के बाद अब मामले की जांच शुरु कर दी हैं।
क्या है मामला
दरअसल, मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले को उजागर करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ 2 दिन पूर्व एक SAF कर्मचारियों द्वारा प्रताड़ना, गाली गलौज सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस जनसुनवाई में एक फरियादी आलोक रघुवंशी पहुंचा। जहां उसने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र इलाके में महल गांव स्थित एक बिल्डर द्वारा नाले पर अतिक्रमण किया जा रहा था। जिसकी शिकायत उसने संबंधित विभाग से की जिसके बाद विभाग ने जांच शुरू की। जिसको लेकर उसे संबंधित विभाग एसडीएम कार्यालय में बुलाया गया।
सिंहस्थ 2028 से पहले प्रदूषण मुक्त होगी शिप्रा, सरकार ने प्रोजेक्ट को पूरा करने स्पेशल PIU की गठित
आलोक रघुवंशी ने बताया कि जब वह वहां पहुंचा तो एक व्यक्ति ने एक पर्ची में फोन नंबर लिख कर दिया और कहा कि आपकी शिकायत के संबंध में इस नंबर पर बात कर लें। उन्होंने कहा कि, जब मैंने दिए गए नंबर पर बात की तो फ़ोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने अपना नाम आशीष चतुर्वेदी बताया और कहां की तुम मुझे नहीं जानते हो, तुमने जो नाले पर अतिक्रमण की शिकायत की है। उसे वापस ले लो जब मैंने मना किया। तो उसने फोन पर ही गाली गलौज देखकर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत कई बार कर चुका हूं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं पुलिस ने जनसुनवाई में आई शिकायत मिलने के बाद शिकायत आवेदन की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक