मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना काल के समय नेपानगर से ट्रेनों के बंद होने से इसका सीधा असर नगर के व्यापार पर पड़ रहा है। इसके साथ ही आम जनता और नौकरीपेशा लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। वहीं अब ये परेशानी और बढ़ सकती है। रेलवे विभाग द्वारा मध्य रेल के खंडवा जंक्शन पर यार्ड रीमालडिंग कार्य के चलते 14 से 22 जुलाई तक कई यात्री ट्रेनों के रुट बदलने का निणर्य लिया है।

एमपी के कर्मचारियों को बड़ी सौगात: मुफ्त में इलाज कराएगी सरकार, लंबे समय से कर रहे थे मांग

दरअसल, ट्रेन के बंद होने से सबसे ज्यादा दिक्कतें नेपानगर से खंडवा और बुरहानपुर की ओर अप डाऊन करने वाले नौकरीपेशा लोगों को आ रही हैं। बंद ट्रेनों को पुनः प्रारंभ करने के लिए नगरवासियों ने काफी प्रयास किए। लेकिन चंद ट्रेनों को छोड़कर पहले चलने वाली संभी ट्रेन नेपानगर में बंद हो गई हैं। ऐसे में रेलवे विभाग द्वारा मध्य रेल के खंडवा जंक्शन पर यार्ड रीमालडिंग कार्य के चलते 14 से 22 जुलाई तक कई यात्री ट्रेनों के रुट बदलने का निणर्य लिया है। जिससे इन तारिखों के बीच नेपानगर और बुरहानपुर से यात्रा करने वाले यात्रीयों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन रेल्वे विभाग द्वारा इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन संभवतः 12 जुलाई तक इसकी सुचना दी जाने की संभावना है।

इन ट्रेनो के रुट होगे डायवर्ट

1. गाडी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस 14 जुलाई से 21 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवँतित मागँ वाया वसई-सुरत-वडोदरा-रतलाम से भोपाल की ओर जाएगी।

2. गाडी संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 14 जुलाई से 21 जुलाई के तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से वाया भोपाल-रतलाम-वडोदरा-सुरत-वसई रोड होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

3. गाडी संख्या 12485 आसनसोल-छत्रपतिशिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 21 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवँतित मागँ वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए जाएगी।

4. गाडी संख्या 12485 नांदेड़ श्री गंगानगर एक्सप्रेस 22 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

5. गाडी संख्या 12618 एर्नाकुलम निजामुद्दीन एक्सप्रेस 22 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी नरखेड बडनेरा भुसावल होते हुए जाएगी

6. गाडी संख्या 12627 बेंगलुरु नई दिल्ली एक्सप्रेस 21 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया भुसावल बडनेर नरखेड इटारसी होते हुए जाएगी

7. गाडी संख्या 12715 नांदेड़ अमृतसर एक्सप्रेस 22 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया पूर्ण अकोला बडनेरा नरखेड इटारसी होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी

8. गाडी संख्या 12753 नांदेड़ निजामुद्दीन एक्सप्रेस 16 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया पूर्ण अकोला भुसावल बडनेरा नरखेड़ इटारसी होते हुए पहुंचेगी

9. गाडी संख्या 12754 निजामुद्दीन नांदेड़ एक्सप्रेस 17 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी नरखेड बडनेरा अकोला परभणी होते हो जाएगी

10. गाडी संख्या 12782 निजामुद्दीन मैसूर एक्सप्रेस 22 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी नरखेड़ बडनेरा भुसावल होते हुए पहुंचेगी

11. गाडी संख्या 17019 हिसार हैदराबाद एक्सप्रेस 20 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव सूरत वडोदरा रतलाम होते हुए जाएगी

12. गाडी संख्या 17020 हैदराबाद हिसार एक्सप्रेस 20 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव सूरत वडोदरा रतलाम होते हुए पहुंचेगी

13. गाडी संख्या 19435 अहमदाबाद आसनसोल एक्सप्रेस 18 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड- सूरत -वडोदरा रतलाम -भोपाल होते हुए जाएगी।

14. गाडी संख्या 19436 आसनसोल अहमदाबाद एक्सप्रेस 20 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल रतलाम वडोदरा सूरत वसई रोड होते हुए जाएगी

15. गाडी संख्या 19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस 15 जुलाई से 22 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वयसूरत बड़ोदरा रतलाम भोपाल होते हुए जाएगी

16. गाडी संख्या 19484 बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस 14 जुलाई से 20 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल रतलाम बड़ोदरा सूरत होते हुए जाएगी

17. गाडी संख्या 20104 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 21 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी नरखेड बडनेरा भुसावल होते हुए जाएगी

18. गाडी संख्या 22974 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस 16 जुलाई और 20 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बड़ोदरा रतलाम भोपाल होते हुए जाएगी

19. गाडी संख्या 22948 भागलपुर सूरत एक्सप्रेस 15 जुलाई और 18 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल रतलाम बड़ोदरा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

इसके अतिरिक्त इटारसी से खंडवा होते हुए भुसावल की और जाने वाली दो पैसेंजर ट्रेने और दो मेमो ट्रेनो को भी निधारित तिथियों पर अस्थाई तौर पर बंद रखने का आदेश रेलवे द्वारा जल्द जारी किया जा सकता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m