अमृतसर. अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रवासियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यभार संभालते ही 104 भारतीयों को, जो अवैध रूप से वहां गए थे, देश से निष्कासित कर दिया गया है। इन लोगों को लेकर अमेरिकी सेना का सी-17 विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरेगा। इसमें 104 भारतीयों के होने की संभावना है, जिनमें से 33 हरियाणा के निवासी हैं।
यह विमान मंगलवार दोपहर सैन एंटोनियो से अमृतसर के लिए रवाना हुआ। जैसे ही यह उड़ान अमेरिका से रवाना हुई, अमृतसर हवाई अड्डे पर गतिविधियां तेज हो गईं। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और लगातार बैठकें हो रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस विमान में 11 चालक दल के सदस्य और 45 अमेरिकी अधिकारी भी मौजूद होंगे, जो 104 भारतीयों को भारत पहुंचाकर वापस लौट जाएंगे।
एयरपोर्ट पर होगी पूछताछ
अमृतसर प्रशासन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका से लौटने वाले सभी यात्रियों के दस्तावेजों की जांच हवाई अड्डे पर की जाएगी। इमिग्रेशन अधिकारियों के अलावा, इन व्यक्तियों के आपराधिक रिकॉर्ड और पृष्ठभूमि की भी जांच होगी। यदि किसी का आपराधिक इतिहास सामने आता है, तो उसे हवाई अड्डे पर ही हिरासत में ले लिया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में एक दिन का समय लग सकता है।
सूत्रों के अनुसार, अमेरिका से निकाले गए कुछ लोगों पर संदेह है कि वे भारत में किसी अपराध में शामिल रहे होंगे और बाद में अमेरिका भाग गए होंगे। इसलिए सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं।

कौन-कौन हैं शामिल ?
अमेरिका से निष्कासित किए गए 104 भारतीयों में 30 पंजाब से, 33 गुजरात से, 33 हरियाणा से, 3 महाराष्ट्र से, 3 उत्तर प्रदेश से और 2 चंडीगढ़ के निवासी हैं। माना जा रहा है कि भारत पहुंचने के बाद पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी उनके दस्तावेजों की गहन जांच करेगी।
- Poppy Seeds Halwa : सर्दियों में खायें गरमा-गरम स्वादिष्ट खसखस का हलवा, जानें घर पर बनाने की आसान रेसिपी
- ठंड में आप भी खा रहे हैं तिल, मेथी, गोंद और अलसी के लड्डू, खाने से पहले ध्यान रखें ये बातें
- दलित महिला की हत्या के मामले में मायावती का बयान आया सामने, कहा- इस क्रूर और शर्मनाक घटना की जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है, शासन प्रशासन को…
- ‘कहीं और रहने की नौबत आए तो MP में आकर रहेंगे’, किसान सम्मेलन में शामिल हुआ तमिलनाडु का यह शख्स, सीएम डॉ मोहन की पहल को सराहा
- सुसाइड, सवाल और सियासत! किसान की आत्महत्या पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- ये शासन के माथे पर कलंक


