Home Loan And Personal Loan News: आज के समय में लोगों को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज की जरूरत होती है. Loan लेकर लोग अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ खरीद सकते हैं, किसी फंक्शन में खर्च कर सकते हैं, सर्विस ले सकते हैं या अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकते हैं.
आज के समय में अलग-अलग जरूरत के हिसाब से अलग-अलग Loan भी मिलते हैं. मसलन घर खरीदने के लिए Home Loan है, कार-बाइक खरीदने के लिए vehicle loan है, पढ़ाई का खर्च पूरा करने के लिए education loan है. ऐसे में कुछ सामान्य खर्चों को पूरा करने के लिए Personal Loan भी दिया जाता है.
Home Loan And Personal Loan
अगर होम लोन लेना है तो इसके लिए कई दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. वहीं होम लोन एक ऐसा लोन है जो काफी लंबी अवधि के लिए लिया जाता है. Home Loan में EMI की रकम ज्यादा भी हो सकती है. EMI लंबी अवधि के लिए भी चुकाई जा सकती है. ऐसे में कई बार ये सवाल भी उठता है कि अगर किसी ने होम लोन लिया है तो क्या कोई Personal Loan ले सकता है ?
debt repayment capacity
अगर किसी को Home Loan लेने के बाद पर्सनल लोन की जरूरत है तो वह Personal Loan के लिए भी आवेदन कर सकता है. हालांकि, Personal Loan मिलने या ना मिलने की संभावना इस बात पर निर्भर करती है कि आप Personal Loan चुकाने की क्षमता रखते हैं या नहीं.
अगर आप Home Loan लेने के बाद Personal Loan लेते हैं और बैंक की नजर में आपकी चुकाने की क्षमता बेहतर है तो बैंक आपको Personal Loan भी दे सकता है. हालांकि, अगर बैंक को लगता है कि आप Personal Loan नहीं चुका पाएंगे, तो ऐसी स्थिति में बैंक Personal Loan जारी नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें :
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग