लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. विधानसभा की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. विधानसभा में आज मुरादाबाद दंगे की रिपोर्ट पेश होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह रिपोर्ट पेश करेंगे.

जस्टिस MP सक्सेना आयोग की रिपोर्ट पेश की जाएगी. दंगे के 43 साल बाद आज सदन में रिपोर्ट पेश होगी. बता दें कि ईद की नमाज पढ़ रहे मुस्लिमों पर गोलियां चली थी. 1980 में PAC जवानों ने गोली चलाई थी. इसमें 300 से 400 लोग मारे गए थे. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मुरादाबाद दंगे की रिपोर्ट पहले पेश हो जानी चाहिए थी. खन्ना ने कहा कि अब कमिश्नर ऑफ इंक्वायरी में भी यह व्यवस्था है. BJP में लोग मोदी-योगी की लोकप्रियता से आ रहे हैं. खन्ना ने सदन चलाने के लिए सभी से सहयोग मांगा है.

इसे भी पढ़ें – मणिपुर हिंसा पर CM योगी बोलकर देश की आवाज बन जाएं, हम भी उनका समर्थन करेंगे – अखिलेश यादव

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि आज उम्मीद है कि विपक्ष सदन चलने देगा. विधानसभा की नई नियमावली बनी है. विधानसभा की नई नियमावली की जरूरत थी. कुछ विधायक बीमारी की वजह से सदन नहीं आ सकेंगे. वो लोग वर्चुअली विधानसभा से जुड़ सकेंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक