लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार की कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रश्नकाल के दौरान मंत्री सदस्यों के वालों का जवाब दे रहे हैं. किसानों से जुड़े ​मुद्दों सहित अन्य विषयों से संबंधित प्रश्न लिए गए हैं.

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान सरकार की ओर से कई विषयों पर जवाब दिया गया. इसके साथ ही विधानसभा में मंगलवार को मुरादाबाद जनपद में 1980 में हुए दंगे की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की गई. करीब 43 वर्ष बाद प्रदेश सरकार ने इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया है.

इसे भी पढ़ें – कानून व्यवस्था पर योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी, साइबर क्राइम को लेकर भी वित्त मंत्री ने दिया जवाब

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार इस सत्र के शुरू होने के बाद से हमेशा बाढ़ और सूखे पर चर्चा करना चाहती थी. लेकिन, समाजवादी पार्टी इससे भाग रही थी. अब इस चर्चा को स्वीकार कर लिया गया है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस बार मौसम फसलों के लिए अनुकूल नहीं था. कम से कम 36 गांव सूखे और पश्चिमी यूपी के जिले बाढ़ से जूझ रहे हैं. हमारी सरकार ने बाढ़ का सामना करने और सूखा प्रभावित क्षेत्र को राहत देने के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक