फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. आने वाले दिनों में दिवाली और छठ जैसे त्योहार हैं. ऐसे में बहुत से लोग त्योहार पर अपने घर, या रिश्तेदारों के यहां जाते हैं. भारत में लंबी दूरी का सफर करने का सबसे सस्ता और आसान तरीका ट्रेन है, लेकिन यहां अभी भी कई लोगों को लंबी-लंबी लाइन में लगकर टिकट लेनी पड़ती है या फिर वे IRCTC का वेबसाइट सहारा लेते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब पेटीएम से अनरिजर्व्ड ट्रेन पैसेंजर टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket), अपने सीजनल टिकटों को रिन्यू और ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (ATVM) में स्मार्ट कार्ड रिचार्ज भी कर सकेंगे. इन सभी कामों के लिए पेटीएम ने आईआरसीटीसी के साथ पार्टनरशइप की है. आइए जानते हैं क्या है नया फीचर औऱ कैसे करेगा यह काम.

ये है पूरा प्रोसेस

पेटीएम ऐप पर ट्रेन टिकट को बुक करने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप पर लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर इस पर दर्ज करना होगा. कुछ समय बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आप उस ऐप पर लॉगिन हो जाएंगे. लॉगिन करने के बाद पेटीएम के होमपेज पर टिकट बुकिंग का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करें और ट्रेन टिकट के ऑप्शन को सिलेक्ट करें. उसके बाद आपको बुक टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब सोर्स स्टेशन और जिस स्टेशन तक जाना है उसका नाम दर्ज करें. नीचे उस तारीख को सिलेक्ट कर लें, जिस दिन आपको ट्रेवल करना है. उसके बाद सर्च ट्रेन के ऑप्शन पर क्लिक करें.

अब उस दिन जाने वाली कई ट्रेनें आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगी. सीट उपलब्धता के आधार पर उस ट्रेन को सिलेक्ट करें, जिसमें आप सफर करना चाहते हैं. ट्रेन सिलेक्ट करने के बाद आपको पैसेंजर डिटेल्स उसमें भरनी होंगी. नेक्स्ट स्टेप पर आपसे IRCTC लॉगिन आईडी और पासवर्ड पूछा जाएगा. अगर आपके पास लॉगिन आईडी और पासवर्ड नहीं है, तो उसे आप बना सकते हैं.

अब आप Proceed to payment के ऑप्शन पर क्लिक करें. आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई आदि से टिकट की बुकिंग के लिए भुगतान कर सकते हैं. भुगतान करने के बाद आपको IRCTC की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां IRCTC आईडी का पासवर्ड दर्ज करना होगा. पासवर्ड डालने के बाद आपकी बुकिंग सफलतापूर्वक स्वीकार कर ली जाएगी और आपका कोच और बर्थ नंबर भी टिकट में लिखा आ जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें