भोपाल/जबलपुर/इंदौर। मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव (Madhya Pradesh Panchayat Elections) की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य को लेकर आज से दावेदारों ने दावेदारी जताना शुरू कर दिया है। चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी फॉर्म लेने तहसील कार्यालय समेत जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच रहे हैं।
जबलपुर जिले में आज जमुना मरावी ने सबसे पहले जिला पंचायत सदस्य के लिए फॉर्म खरीदा। जिले की करीब 513 पंचायतों में दो चरणों में चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार पहले चरण का चुनाव 6 जनवरी और दूसरे चरण का चुनाव 28 जनवरी को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। फिर मतगणना का काम होगा। जबलपुर के सभी सात विकासखंडों में इन्हीं तारीखों के अनुसार चुनाव होंगे।अधिसूचना के बाद जिले में स्थानीय निर्वाचन कार्यालयों में आज से फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जबलपुर दो चरणों मे पहले में विकासखंड-सिहोरा, कुंडम, पनागर, जबलपुर (बरगी) में चुनाव होंगे। वहीं दूसरे चरण में विकासखंड- मझौली, पाटन और शहपुरा में चुनाव होंगे।
जबलपुर में एक हजार 453 मतदान केंद्र बनाए गए
स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के अनुसार पंचायत चुनाव में जिले की 516 ग्राम पंचायतों में से 513 में मतदान होगा। तीन ग्राम पंचायत बिलखरबा, बिल्हा एवं कूडऩ नवगठित पंचायते है। जिले में करीब सात लाख 74 हजार 300 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए करीब एक हजार 453 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इनके लिए होगा चुनाव
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 513 ग्राम पंचायतों के सरपंच चुने जाएंगे। जिला पंचायत के 17 एवं जनपद के 156 सदस्यों का निर्वाचन होगा। वहीं करीब 7 हजार 220 पंचों का चुनाव होगा।
भोपाल में 11 क्लस्टर बनाए गए
भोपाल में चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी सोमवार से फॉर्म लेने तहसील कार्यालय समेत जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच रहे हैं जहां जिला पंचायत सदस्य का नामांकन हो रहा है। फार्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से भरे जा रहे हैं। साथ ही पंच, सरपंच के लिए भोपाल जिले के 11 अलग-अलग जगहों पर क्लस्टर बनाये गए हैं, जहां पर प्रत्याशी फॉर्म ले सकते हैं।
सिर्फ ऑफलाइन ही फॉर्म भर सकते हैं
पंच-सरपंच सिर्फ ऑफलाइन ही फॉर्म भर सकते हैं। यह प्रक्रिया 20 दिसंबर तक चलेगी। 23 दिसंबर को नाम वापसी होगी। इसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक जो नामांकन भरे जाएंगे। यह पहले व दूसरे चरण के लिए है। चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों को नो-ड्यूज भी देना होगा। जिसमें बिजली बिल बकाया नहीं होना चाहिए। साथी ही पंचायत का भी किसी तरह का कोई बकाया नहीं होना चाहिए।
इंदौर में प्रथम चरण में होगा चुनाव
इंदौर में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव होगा। चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन का सिलसिला शुरू हो गया है। इंदौर कलेक्टोरेट को जिला पंचायत चुनाव का कंट्रोल रूम बनाया गया है। चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है। रिटर्निंग ऑफिसर पल्लवी पुराणिक ने बताया कि बिजली का बिल और पंचायत के बकाया टैक्स न भरने वाले उम्मीदवारों के पर्चे निरस्त कर दिए जाएंगे।प्रत्याशी टैक्स और बिजली के बिलों का भुगतान कर ही चुनाव लड़ सकते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक