रुद्रप्रयाग. 30 मई से चारधाम यात्रा 2025 (Chardham Yatra 2025) की शुरुआत होने जा रही है. इसी कड़ी में 2 मई को बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. भैरवनाथ की पूजा के साथ विधि आरंभ कर दी गई है. वेदपाठियों के मंत्रोच्चारण के बीच परंपराएं निभाई गई हैं. पुजारियों ने धार्मिक कृत्य की अचूक रिवायतें की. जिसके बाद आज ओंकारेश्वर मंदिर से बाबा केदार की चल प्रतिमा के साथ डोली केदारनाथ के लिए रवाना होगी.

इधर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है. 2 मई 2025 को केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोले जाएंगे. फिलहाल धाम को सजाने का काम चल रहा है. श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए धाम को फूलों से सजाया जा रहा है. सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनजर भी सारी तैयारियां की जा रही हैं.

कब किस धाम के खुलेंगे कपाट?
बता दें कि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2025) की शुरुआत हो रही है. जिसमें यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 30 अप्रैल को ही खुलेंगे. वहीं 2 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. इसके बाद 4 मई को भगवान बद्री विशाल के मंदिर (बद्रीनाथ धाम) के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे.

21 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
गौरतलब है कि चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2025) के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 21 लाख के पार जा चुका है. इसमें विदेश से 24 हजार 729 श्रद्धालुओं ने भी यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है. चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हुई है. पहले दिन 20 मार्च को सबसे ज्यादा 1,032 लोगों ने कंट्रोल रूम में संपर्क कर जानकारी हासिल की थी. पर्यटन विकास परिषद के कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार कॉल आ रही हैं.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें