विक्रम मिश्र, संतकबीरनगर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 31(3) के तहत मण्डलायुक्त, गोरखपुर (गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) द्वारा 29 सितम्बर 2025 को जारी नोटिस के अनुसार, पात्र व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : बिजली विभाग है या गुंडा विभाग? उपभोक्ताओं की अनुमति के बिना लगाए जा रहे प्री-पेड मीटर, तय दर से ज्यादा हो रही वसूली, कंपनियों पर अवमानना की मांग

जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में शामिल सभी पात्र शिक्षक फार्म-19 में अपने आवेदन 06 नवम्बर 2025 तक या उससे पहले जमा करें. आवेदन व्यक्तिगत रूप से या डाक के माध्यम से मण्डलायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं.