हेमंत शर्मा, इंदौर। आईटी सिटी इंदौर का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में बाराती तिरपाल ओढ़कर दुल्हन लेने जा रहे हैं। वहीं इस दौरान बज रहे गाने पर तिरपाल के अंदर ही जमकर डांस भी कर रहे हैं। बारिश में भी बरातिय़ों का जज्बा कम नहीं हुआ। इस अनोखे बारात का किसी ने वीडियो ने बनाकर सोसल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते अनोखी बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

चुनाव हारने पर नापाक हरकतः पिछली बार सरपंच बनने के बाद बनावाई थी सड़क, इस बार हारा तो बौखलाहट में ट्रैक्टर से पूरे गांव की सड़क खोद डाली

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आगे-आगे बैंड बाजे वाले दुल्हन हम ले जाएंगे… गाना बजा रहे हैं। वहीं बैंड-बाजे वाले के पीछे-पीछे तिरपाल ओढ़े बाराती चल रहे हैं। बारिश भी बरातियों का जज्बा कम नहीं कर सका। बरसते बारिश के बीच बाराती तिरपाल के अंदर ही जमकर डांस कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया में शेयर होने के बाद जमकर वायरल हो गया। लोगों के बीच अनोखी बारात कौतूहल का विषय बनी हुई है।

…जब दो हिस्सों में कट गया युवक, ये देख लोगों की निकल गई चीख, फोटो देख आपके भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे

बता दें कि मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद से हो रही बारिश से छोटी नदियां और नाले उफना गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 5 जुलाई से 8 जुलाई तक प्रदेश भर में भारी से अति बारिश होगी। ग्वालियर, चंबल और इंदौर में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। जबलपुर से लेकर भोपाल और नर्मदापुरम समेत बाकी मध्यप्रदेश में अति भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में अभी अगले 3 दिन और ऐसी ही बारिश होने की संभावना है। आधे से ज्यादा प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पति है या हैवान! प्रेमी के साथ रह रही पत्नी को पति ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अर्धनग्न कर पीटा, कंधे पर बैठकर पूरे गांव में निकाला जुलूस, लोग बने रहे तमाशबीन, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus