कुंदन कुमार, पटना. राजधानी पटना में महाशिवरात्रि के अवसर पर 32 स्थानों से शोभा यात्रा निकाली जाएगी. श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभायात्रा अभिनंदन समिति के द्वारा 26 फरवरी को महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा. मुख्य समारोह खाजपुरा शिव मंदिर परिसर में होगा.

251 मंदिरों में शिव चर्चा का आयोजन

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पटना के 32 स्थान से शोभा यात्रा निकलेगी, जो खाजपुरा शिव मंदिर पर पहुंचेगी. जहां, राज्यपाल और मुख्यमंत्री झांकियों का आरती उतारेंगे. इसके साथ-साथ भजन संध्या तांडव नृत्य गंगा आरती और महाप्रसाद का भी वितरण होगा. इस दौरान राजधानी पटना के बेली रोड के कई क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था बदली जाएगी.

महाशिवरात्रि महोत्सव शोभायात्रा अभिनंदन समिति के अध्यक्ष विधायक संजीव चौरसिया ने बताया कि, महाशिवरात्रि के दिन पटना की 251 मंदिरों में एक साथ शिव चर्चा का भी आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में आज से मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत, इन परीक्षार्थियों को नहीं मिलेगी एंट्री, धारा 144 लागू