बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) का निधन हो गया है. सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें ICU में रखा गया और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. 79 साल की उम्र में धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वो पिछले कुछ दिनों से एक्यूट निमोनिया से जूझ रहे थे.

मौत से पहले इस्कॉन मंदिर के किए थे दर्शन

खबरों की मानें तो तबीयत बिगड़ने से पहले धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) इस्कॉन मंदिर दर्शन करने गए थे. यहां से लौटने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करना पड़ा. धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) की हालत जानकारी देते हुए परिवार ने बताया था कि वो गंभीर हैं और लगातार डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. वहीं, अब उनके निधन की खबर से सभी सदमे में हैं.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

हिट फिल्मों में किया काम

बता दें कि धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) ने अपने करियर में ‘दीदार’, ‘रातों का राजा’, ‘बहारों फूल बरसाओ’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘शराफत छोड़ दी मैंने’, ‘सर्गम’, ‘क्रांति’ और ‘मान भरों सजना’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 1970 के दशक में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने पंजाबी सिनेमा में भी अपनी खास पहचान बनाई थी. धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) ने 21 पंजाबी फिल्मों में काम किया है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

एक्टिंग के अलावा धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) ने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया था और उन्होंने इसमें भी अपनी काबिलियत साबित की थी. बच्चों के लिए बनी जादुई फिल्म ‘आबरा का डाबरा’ और रहस्य से भरी फिल्म ‘काशी: इन सर्च ऑफ गंगा’ जैसी फिल्मों को उन्होंने डायरेक्ट किया है. साथ ही उन्होंने ‘क्रिएटिव आई लिमिटेड’ नाम से कंपनी बनाई और 30 से ज्यादा टीवी सीरियल्स बनाए, जिनमें ‘ॐ नमः शिवाय’, ‘श्री गणेश’, ‘संस्कार’, ‘धूप-छांव’, ‘आदालत’ और ‘सिंहासन बत्तीसी’ जैसे कई शोज शामिल थे.