रायपुर. गांधी जयंती के अवसर पर आजाद चौक में गांधी की प्रतिमा के समक्ष “ सबको सन्मति दे भगवान् “ प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. गांधी ग्लोबल फॅमिली एवं गांधी विचार परिषद् रायपुर की ओर से आयोजित इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गांधी के जन्मोत्सव को मानना और गांधी की हत्यारे गोडसे का समर्थन करने वालों का सत्य समाज के सामने लाना था. सभा में देशभर से जानेमाने बुद्धिजीवी व गांधीवादी उपस्थित हुए थे. इनमें नई दिल्ली से प्रो. अपूर्वानन्द, गुजरात से प्रो. गौरंग जानी, उत्तर प्रदेश से प्रो. गौहर रज़ा ने सभा में अपने वक्तव्यों से गांधी के विचारों की प्रासंगिकता और नई पीढ़ी तक उनके मूल्यों को पहुंचाने की चुनौती पर तर्कपूर्ण संदेश दिए.
कार्यक्रम के आयोजक विनयशील ने कहा, कि आज एक ओर केंद्र गांधी को अपना आदर्श बता रही, बीजेपी भी गाँधी मार्च पर निकल पड़ी है, संघ भी गाँधी को आदर्शों पर चलने की बात कह रहा है. लेकिन दूसरी ओर गोडसे के पक्ष में ना केवल बयान देते हैं, बल्कि पूजते भी हैं. इस दोहरे चरित्र को इस आयोजन के जरिए लोगों के सामने लाने का उद्देश्य हमारा इस मौके पर रहा है.
विनयशील का यह भी आरोप लगाया कि सुबह उनके पोस्टर फाड़ दिए गए. दूसरी ओर शाम के समय भाजपा सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल दिखावे के लिए गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुँचे. लेकिन माल्यार्पण के बहाने भाजपा का यह हमारे कार्यक्रम का खराब करने की साजिश थी. हालांकि ऐसा हमने होने नहीं दिया. गाँधीवादी तरीके से हमने अपना कार्यक्रम पूरा किया. बड़ी संख्या में पहुँचे भाजपाई शायद गोडसे के समर्थन का प्राश्यचित करने पहुँचे थे.
वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन, सीपीआई नेता धर्मराज महापात्रा, राष्ट्रीय आन्दोलन फ्रंट से डॉ. विक्रम सिंघल, मुख्यमंत्री के सलाहकार रुचिर गर्ग व विनोद वर्मा, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, युवा कांग्रेस के नेता सुबोध हरितवाल, आसिफ मेमन, शान्तनु झा, संकल्प मिश्रा, नुक्कड़ द टेफे के संचालक प्रियांक पटेल, गूंज संस्था से प्रह्लाद पटेल, नवधारा से रमेश देवांगन, साझा मंच की सदस्याएं भी विशेष रूप से मौजूद रहें. कार्यक्रम में भजन गायन पुरुषोत्तम मारकंडे, कुमकुम यादव एवं रंगीलाल डोंगरे के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में बच्चों एवं बड़े ने गांधी के संदेशों एवं चित्रों का स्थल में ही पेंटिग के माध्यम से प्रदर्शित किया. प्रशांत कुमार प्रधान गांधी के सुन्दर रंगोली से सभा स्थल को सजाया. सभा के दौरान बच्चों को गांधी के किताब का वितरण किया गया.गांधी विचार परिषद के गौतम बंधोपाध्याय, घरेलू कामगार संघ से श्रुति कौशल, संदीप कुमार यादव की प्रमुख भूमिका रही.