रायपुर। प्रोफेशनल कांग्रेस का 5वां राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुभारंभ किया. दीनदयाल ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज सभागार में सम्मलेन का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में सांसद शशि थरूर, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, कांग्रेस के छत्‍तीसगढ़ प्रभारी डा. चंदन यादव और ज़रिटा लैतफलांग शामिल हैं.

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश में एक चर्चा चली गुजरात मॉडल की, लेकिन 9 साल बाद आज कोई नहीं बता सकता कि गुजरात मॉडल है क्या ? देश देख रहा है गुजरात मॉडल का हश्र क्या हुआ ? गुजरात मॉडल को आज हम भोग रहे हैं. आज देश गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक तंगी को भोग रहा है. हम सब भावनात्मक मुद्दों पर चले जाते हैं. हम चुनाव भावनाओं के साथ बह जाते हैं. हम विकास को, अपनी जरूरतों को भूल जाते हैं.

सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में न्यूनतम जरूरतों का ध्यान रखा. हमने आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, आय, रोजगार पर जोर दिया. हमने किसानों का कर्ज माफी किया. किसानों की आय में वृद्धि हुई. किसानों के जेब में पैसा आया. छत्तीसगढ़ में जल की उपलब्धता हमने सुनिश्चित की. नालों को पुनर्जीवित किया.

सीएम बघेल ने कहा कि इससे आदिवासी, किसानों को बड़ा फायदा हुआ. हमने छत्तीसगढ़ में जो नारा दिया उसके अनुरूप ही हमने काम किया है. नरवा-गरवा, घुरवा-बारी को हमने बचाने का काम किया. इससे आज ग्रामीण आत्मनिर्भर हो रहे हैं. देश में हमने गोबर खरीदने और वर्मी कम्पोस्ट बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.

सीएम बघेल ने कहा कि 75 लाख क्विंटल गोबर की हमने खरीदी की और 20 लाख क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया. न्यूनतम आय और आवश्यकता की पूर्ति पूरी हुई. हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं जहाँ अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति भी उपभोक्ता से उत्पादक बने.

सांसद शशि थरूर ने कहा कि मैं गर्व से कह सकता हूं कि छत्तीसगढ़ में गुड गवर्नेस का. अगर हमें देश में सरकार बनाने का मौका मिला तो हम छत्तीसगढ़ मॉडल को लागू करेंगे. छत्तीसगढ़ एक सुंदर राज्य यह और राज्य की सरकार बहुत ही अच्छा काम कर रही है. मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने राज्य को आगे ले जाने का काम किया है.

पीएल पुनिया ने कहा कि प्रोफेशनल लोग जुड़ते हैं तो कांग्रेस पार्टी मजबूत होती है. ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस मजबूती के साथ देश में आगे बढ़ रही है. कांग्रेस के साथ आज डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, पत्रकार, लेखक, थिंकर जैसे लोग जुड़ रहे हैं. मैं इस आयोजन के लिए मैं बहुत बधाई देता हूँ.

मोहन मरकाम ने कहा, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार महात्मा गांधी के सपनों को साकार कर रही है. छत्तीसगढ़ का ग्रामीण अर्थव्यवस्था आज देश में सबसे अच्छा है. छत्तीसगढ़ एक मॉडल राज्य बनकर उभरा है. जब देश में मनमोहन सिंह की सरकार तब देश विश्व में तीसरी ताकत थी. लेकिन आज देश की हालत क्या है बताने की जरूरत नहीं.

सत्ता का नशा: रैली के दौरान बीजेपी जिला महामंत्री ने TI के पैर पर पटका बैरिकेड, VIDEO हुआ वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus