रायपुर। शासकीय जे योगानंदम् छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंध शास्त्र के प्राध्यापक डॉ. तपेश चन्द्र गुप्ता को साउथ एशिया मैनेजमैंट एसोसिएशन सिंगापुर के द्वारा 2019-20 के किये गए उत्कृष्ट शैक्षणिक और शोधकार्य के लिए “डॉक्टरेट ऑफ द ईयर” का यह सम्मान दिया है.

डॉ गुप्ता द्वारा 2019-20 में अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं के लिए 20 शोधपत्र में लिखे, तीन छात्रों को पीएचडी हेतु मार्गदर्शन दिया, लगभग 25 राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी/सेमिनार में विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रतिनिधित्व किया. साथ अनेक अन्तर्राष्ट्रीय शोध जनर्लस के सम्पादक मंडल और रिव्यू मंडल के सदस्य नामंकित किये गए.

इन्हें गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक एवं शोध कार्य समर्पण के लिए यह अवार्ड प्रदान किया गया है. इससे पूर्व मलेशिया, भूटान और अमेरिका से भी सम्मान प्राप्त हो चुका है. डॉ गुप्ता की अनेक विषय और नियमों संबंधित पुस्तकें प्रकाशित है. अपने पीएचडी दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय, सूरत की उपाधि प्राप्त की है. डॉ. नाडिया, सचिव दक्षिण एशिया प्रबंध समिति, सिंगापुर द्वारा यह सम्मान दिये जाने की घोषणा ऑनलाइन संगोष्ठी में की गई.